अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मिलकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया है. इस मौके पर दोनों ही प्रधानमंत्रियों ने एक दूसके की जमकर सराहना की है. जहां शिंजो आबे ने पीएम मोदी को ग्लोबल और दूरदर्शी नेता बताया वहीं पीएम मोदी ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए शिंजो आबे का आभार व्यक्त किया है.


जानिए- बुटेल ट्रेन के शिलान्यास के साथ ही शिंजो आबे ने चीन को क्या संदेश दिया


IN PICS: भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेन के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं


जानें पीएम मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें-




  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुजराती में आबे का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि कोई भी देश आधे-अधूरे संकल्पों और बंधे हुए आदर्शों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता.

  • ‘’ये न्यू इंडिया है इसकी उड़ान और इच्छाशक्ति असीमित है. मैं देश की सवा सौ करोड़ जनता को कहना चाहता हूं कि हम सपने को सच करने की ओर बढ़ रहे हैं.’’

  • ‘’आज जापान ने दिखा दिया है वह भारत का कितना अच्छा दोस्त है. शिंजो आबे की वजह से ही आज बुलेट ट्रेन का शिलान्यास संभव हुआ है.’’

  • ‘’अब देश में रफ्तार के साथ रोजगार भी बढ़ेगा. बुलेट ट्रेन के रख रखाव के लिए चार हजार से ज्यादा कर्मचारियों की जरुरत पड़ेगी, इससे रोजगार बढ़ेगा.’’

  • ‘’अब वक्त धीरे-धीरे आगे बढ़ने का नहीं है. अब दुनिया तेजी से बदल रही है. तेज गति और तेज तकनीक से देश तेजी से आगे बढ़ेगा.’’

  • ‘’इस प्रॉजेक्ट से मेक इन इंडिया को भी मजबूती मिलेगी. इस प्रॉजेक्ट से रेलवे को फायदा होगा और  रेलवे के नेटवर्क को नएपन की ओर जाना होगा.’’

  • ‘’मुंबई से अहमदाबाद की दूरी अब घट गई है. दोनों शहरों के बीच बुलेट ट्रेन का सफर हवाई सफर से भी आसान होगा. सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा.’’

  • ‘’हमने सभी क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया है. बुलेट ट्रेन से भारत के उघोगों को भी फायदा मिलेगा और देश की तरक्की होगी.’’

  • ‘’बुलेट ट्रेन की तकनीक जापान की है लेकिन संसाधन भारत से ही जुटाए जाएंगे. इस प्रॉजेक्ट के पूरा होने के बाद रेलवे का भार घटेगा और उसका समय भी बचेगा.’’

  • ‘’जापान और भारत ने ठान लिया है कि ये प्रोजेक्ट को हम पूरा करके रहेंगे. हम दोनों एक दिन जरुर बुलेट ट्रेन से मुंबई से अहमदाबाद जाएंगे.’’