बुलीबाई ऐप मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन अब इस मामले में शिकायतकर्ता (पीड़िता) को धमकियां मिलनी शुरू हो चुकी हैं. शिकायत करने वालीं पीड़िता ने इसे लेकर मुंबई पुलिस को जानकारी दी है. जिसके बाद अब पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है.


शिकायतकर्ता को फोन पर मिली धमकी 


पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात शख़्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. पाड़िता ने बताया कि एक शख्स ने उसे फोन कर धमकी देते हुए कहा कि, तुमने शिकायत क्यों की और तमाम आरोपियों का नाम क्यों लिया. इस तरह के मामले में बाकी लोग शिकायत करने सामने ना आएं इसीलिए डराने के लिए धमकी दी जा रही है. 


शिकायतकर्ता का नंबर अज्ञात लोगों के पास कैसे गया इसकी जांच पुलिस कर रही है. 10 जनवरी को कोर्ट में आरोपियों को पेश किया गया, जहां श्वेता सिंह और मयंक रावत को 14 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया. इससे पहले भी कोर्ट ने आरोपियों की पुलिस कस्टडी दी थी. बुलीबाई ऐप को लेकर कई मामले दर्ज किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें - Bulli Bai App Case: 'बुली बाई' ऐप मामले में मुंबई पुलिस का दावा, 'केवल ये ऐप ही नहीं बल्कि कई हैंडल सिख-मुसलमानों को 'बांटने' का कर रहे हैं काम'


ये भी पढ़ें - Mumbai Corona Cases: मुंबई वाले हो जाएं सावधान! कोरोना की स्थिति पर IIT के प्रोफेसर ने किया ये बड़ा दावा