Bulli Bai case: मुख्य साजिशकर्ता नीरज बिश्नोई से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ, आरोपी ने सुल्ली डील से लिंक होने से किया इनकार
Bulli Bai: सूत्रों के मुताबिक आरोपी नीरज बिश्नोई ने पूछताछ में बताया कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नही है बल्कि उसने जो किया ठीक किया.
Bulli Bai: दिल्ली पुलिस ने बीते गुरुवार को बुल्ली बाई (Bulli Bai) मामले में चौथी गिरफ्तारी की है. IFSO के डीसीपी, केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि इस मामले में जिस व्यक्ति ने इसका पहला ट्विटर हैंडल बनाया था उसका नाम नीरज बिश्नोई है और उसे दिल्ली पुलिस ने असम के जोरहाट से गिरफ़्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि वह इंजीनियरिंग छात्र है और उसके लैपटॉप को सीज कर लिया गया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम अब उससे पूछताछ कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक आरोपी नीरज बिश्नोई ने पूछताछ में बताया कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नही है बल्कि उसने जो किया ठीक किया. शुरुआती पूछताछ में पता लगा है कि इसे पूरी मुस्लिम कम्युनिटी से नाराजगी थी और ये उन महिलाओं को टारगेट करता था जो सोशल मीडिया एकांउन्ट पर मुस्लिम आइड्योलॉजी के साथ काफी एक्टिव रहती थी.
आरोपी ने सुल्ली डील से किसी तरह का अपना कोई लिंक होने से इंकार किया है. पूछताछ में इसने बताया github एकांउन्ट ऐप नंवबर 2021 में डेवलप हुआ था और दिसंबर 2021 में ये ऐप अपडेट हुई थी. साथ ही इसने @sage0x1 नाम से ट्विटर एकाउंट भी बनाया था. नीरज सोशल मीडिया के जरिए न्यूज में चल रही खबरों पर नजर बनाए हुआ था और इसने एक और ट्विटर एकाउंट @giyu44 बनाया और ट्वीट किया कि सलम्ब मुम्बई पुलिस ने गलत लोगो को गिरफ्तार किया है.
सुल्ली डील्स की तरह बुल्ली बाई
वहीं आरोपी ने नीरज बिश्नोई सुल्ली डील से किसी तरह का अपना कोई लिंक होने से इंकार किया है. बता दे कि अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उस हिसाब से बुल्ली बाई ऐप बिल्कुल सुल्ली डील्स (Sulli Deals) की तरह है. सुल्ली डील्स पिछले साल सुर्खियों में आया था. उसमें भी मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का मिसयूज किया गया था. खास बात ये है कि सुल्ली डील्स को भी गिटहब प्लेटफॉर्म पर ही चलाया गया था. हालांकि शिकायत मिलते ही दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की थी और एक बार फिर बुल्ली बाई ऐप मामले में भी दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस ने गिटहब से इसे बनाने वाले की जानकारी मांगी है. साथ ही ट्विटर से उस अकाउंट की डिटेल मांगी गई है, जिसने पहली बार इसे ट्वीट किया था.
ये भी पढ़ें:
PM Modi की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर IB ने दिया आदेश, इन पॉइंट्स की तहकीकात करेगी जांच एजेंसी