लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला करते हुए शुक्रवार को चेतावनी दी कि बुंदेलखंड से पेयजल संकट की खबरें मिलीं तो सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में यह सुनिश्चित किया जाए कि जल की कमी किसी भी हाल में ना हो. किसी इंसान और पशु-पक्षी को पेयजल संकट का सामना ना करना पड़े. इसके लिए सारी तैयारियां कर ली जाएं.


सीएम योगी ने कहा, ‘‘किसी भी हाल में बुन्देलखण्ड से पेयजल संकट की खबरें ना मिलें अन्यथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’’ मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बुन्देलखण्ड क्षेत्र में चल रही विभिन्न सिंचाई योजनाओं की गहन समीक्षा करें और उन्हें तय समय से पहले पूरा कराएं. इन योजनाओं के तहत आवंटित धनराशि का पूर्ण उपयोग जनता के हित में किया जाए.  उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में चल रही विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली.


यह भी पढ़ें: IN DEPTH: दो हफ्ते में योगी ने क्या काम किया?


यह भी पढ़ें: सूर्य नमस्कार और नमाज विवाद में कूदे ओवैसी, कहा- यह तुलना मुस्लिमों को मूर्ख बनाने के लिए थी


यह भी पढ़ें: CM योगी की जाति पर सवाल उठाना मायावती को पड़ सकता है महंगा, BJP नेताओं ने दी FIR के लिए अर्जी