कोलकाता: जरा सोचिए आपके सिर पर नोटों की बारिश हो रही हो, 500 और 2000 रुपये के नोट इमारत की खिड़की से धड़ाधड़ गिर रहे हों, तब आप क्या सोचेंगे ? थोड़ी देर के लिए ठिठक जाएंगे, फिर दुविधा में पड़ जाएंगे, नोट इकट्ठा करूं या आगे बढ़ जाऊं. वैसी परिस्थिति में आप जो भी करें, ये आपके विवेक पर निर्भर करता है. लेकिन इसके पीछे हकीकत को नहीं समझेंगे ?


खबर है कोलकाता की. जहां मध्य कोलकाता में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग से बुधवार दोपहर अचानक नोटों की बारिश होने लगी. इमारत की खिड़की से 500 और 2000 रुपये के नोट नीचे गिरने लगे. ये नजारा देख राहगीर और आसपास के लोग हैरान रह गये. समय दोपहर के 2.40 बजे थे. इसलिए उस वक्त काफी चहल पहल थी. नोटों की बारिश हो रही हो तो भला मुफ्त का माल लूटने में कौन पीछे रहेगा. आम लोग तो आम लोग सुरक्षाकर्मी भी नोटों को बटोरने लगे.


छत पर रेड करने पहुंची थी डीआरआइ की टीम


ये खबर जैसे ही थाने को मिली, पुलिस मौके पर पहुंच गयी. हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने इमारत के बाहर जमा हुई भीड़ को मौके से हटाया. मध्य कोलकाता के 27 नंबर बैंटिंक स्ट्रीट में पुलिस ने मामले को जानने की कोशिश की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इमारत की छठी मंजिल के 601 नंबर कमरे में हॉक मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड नाम की निजी कंपनी का दफ्तर है. दोपहर 2.40 बजे के करीब डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) के अधिकारी वहां रेड करने पहुंचे थे. जब निजी कंपनी को रेड करने की बात मालूम हुई तो कर्मचारी हड़बड़ा गये. और इसी हड़बड़ाहट में उन्होंने नोटों को इमारत से बाहर फेंकना शुरू कर दिया. दफ्तर के अंदर शौचालय की खिड़की से आठ से 10 लाख रुपये के नोट फेंके गये. जिनमें 500 व 2000 रुपये की गड्डियां भी शामिल थीं. इसमें डीआरआइ की तरफ से कुल 3.74 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. बाकी नोटों का पता नहीं चल सका है.