नई दिल्लीः दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की मौत के मामले को दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. हालांकि झाबुआ में उनके रिश्तेदार परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई है. क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक कुमार खुद मौके पर मौजूद हैं

बुराड़ी में 11 लोगों के शव मिलने के बाद आज सुबह सनसनी फैल गई. 11 शवों में सात महिलाओं के जबकि चार पुरुषों के थे. इनमें से कुछ शव फंदे से लटके मिले जबकि एक बुजुर्ग महिला का शव जमीन पर मिला था. शवों में से कुछ के हाथ और पैर बंधे हुए थे. कुछ की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी.

दिल्ली: एक परिवार के 11 लोगों की रहस्यमयी मौत क्यों सुसाइड नहीं हो सकती है? ये हैं 4 वजहें

हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि ये सभी हत्या के मामले हो सकते हैं क्योंकि जिस बुजुर्ग महिला का शव जमीन पर मिला है उनकी हत्या गला घोंटकर की गई थी. इसके अलावा पुलिस को इसलिए भी हत्या का शक है क्योंकि शवों के पैर जमीन से छू रहे थे. इसलिए अभी पुलिस का ये मानना है कि ये हत्या का मामला हो सकता है. इसके अलावा और कोई सुसाइड नोट न मिलना भी इन लोगों की आत्महत्या के संदेह को कमजोर करता है.



इसके अलावा झाबुआ में इनके रिश्तेदारों ने जो बताया है उससे भी आत्महत्या की थ्योरी कमजोर होती दिख रही है क्योंकि उनका कहना है कि उनकी कल ही परिवार के लोगों से बात हुई थी और इस बातचीत में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला.

बुराड़ी में मृत लोगों के रिश्तेदार ने कहा कि परिवार शिक्षित था और परिवार का किसी से कोई विवाद नही था. रिश्तेदारों ने कहा कि न्यूज़ में बताया जा रहा है कि ये आत्महत्या है लेकिन ऐसा नही हो सकता. वो लोग आत्महत्या नही कर सकते . झाबुआ के आदित्य सिंह के मौसा और मौसी भी मरने वालों में शामिल हैं. कल रात 8 : 30 बजे उनसे झाबुआ के परिवार की बात हुई थी. बातचीत में ऐसी कोई बात नहीं थी. झाबुआ का ये परिवार दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. आदित्य सिंह भूपेन्द्र सिह सिसोदिया जो की झाबुआ मे सेल्स टैक्स मे पदस्थ हैं के पुत्र हैं. आदित्य ने ये भी बताया की दिनांक 17 जून को मृतक परिवार द्वारा दिल्ली में उनकी बडी बहन की सगाई की रस्म की गयी थी जिसमे वे खुद भी शामिल हुए और दिल्ली से वापस 24 जून को ही झाबुआ लौटे थे.

दिल्ली: बुराड़ी में एक ही घर से मिले 11 शव, कुछ फंदे से लटके तो कुछ के बंधे थे हाथ-पैर

पुलिस हर पहलुओं की कर रही है जांच
पुलिस का कहना है कि वो सब पहलुओं से जांच कर रही है. अधिकारी ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं. दिल्ली के ज्वाइंट सीपी ने कहा, 'तीन नाबालिग समेत सात महिलाओं और चार पुरुषों के शव बरामद किये गये हैं. हम हर संभव पहलुओं की जांच कर रहे हैं.'



मृतक परिवार भाटिया परिवार के नाम से जाना जाता था और बुराड़ी के संत नगर में अपने दोमंजिले घर में एक ग्रॉसरी की दुकान और प्लाइवुड की दुकान चलाता था. पुलिस अधिकारी ने बताया, "दुकान रोजाना सुबह छह बजे खुल जाती थी लेकिन जब आज सुबह 7.30 बजे तक दुकान नहीं खुली तो एक पड़ोसी ने इसका कारण जानने के लिए घर के भीतर देखा तो पाया कि घर के कई लोग आंगन की जाली से लटके हुए हैं. पड़ोसी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी."