Bangkok To India Flight: बैंकॉक से भारत आ रही थाई स्माइल एयरवेज (Thai Smile Airways) की एक फ्लाइट में दो यात्रियों के बीच मारपीट के मामले में अब नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation Security) ने एक्शन की बात की है. बीसीएएस की ओर से जारी एक बयान में कहा कि हम इस पर कार्रवाई करेंगे. 


दरअसल, फ्लाइट में दो यात्रियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स कार्रवाई की मांग करते दिखाई दिए. वहीं अब नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने कहा कि वीडियो को हमने संज्ञान में लिया है. संबंधित अथॉरिटी से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है. बीसीएएस डीजी जुल्फिकार हसन ने कहा कि मामले पर कार्रवाई की जाएगी.


एक के बाद एक मारे थप्पड़


दरअसल, मामला 27 दिसंबर का है जब बैंकॉक से भारत के कोलकाता के लिए थाई स्माइल की फ्लाइट में दो यात्रियों की बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में साफ देखने को मिला कि किसी बात को लेकर दो यात्रियों के बीच बहसबाजी हो रही है. फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते दोनों हाथापाई पर उतर आए.




घटना के दौरान दोनों पहले एक दूसरे पर चिल्लाते हैं और फिर थप्पड़ मारना शुरू कर देते हैं. इस घटना में एक शख्स दूसरे शख्स को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारता है. वहीं, दूसरा शख्स खुद को बचाने का प्रयास करता है. 


लोगों ने की कार्रवाई की मांग


फ्लाइट में बैठे एक शख्स ने इस पूरे घटानाक्रम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोग कार्रवाई की मांग करने लगे.


यह भी पढ़ें.


PM मोदी की सलाह पर LBSNAA में IAS को अब इस तरह दी जा रही ट्रेनिंग, युवाओं में आएगी दक्षता