Rajasthan Road Accident: बाड़मेर में बस और ट्रक की भिडंत में 12 लोगों की मौत, टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में लगी आग
Rajasthan Road Accident: बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोकबंधू ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिये जोधपुर भेजा गया है
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को बस और ट्रक की भिडंत में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हो गये. बाड़मेर जिले के भांडियावास गांव के पास ये हादसा हुआ. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांडियावास गांव के पास हुआ जहां बस ट्रक की भिडंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी.
टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में लगी आग
बाड़मेर में बस और ट्रक में भीषण टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई. बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोकबंधू ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिये जोधपुर भेजा गया है. दुर्घटनास्थल और अस्पताल में अफरातफरी का माहौल देखा गया. दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाने के लिये अग्निशमन की कई दमकल गाडियां मौके पर पहुंची. बस में सवार एक यात्री ने जोधपुर में मीडिया को बताया कि बस यात्रियों से भरी हुई थी. ट्रक गलत दिशा में आकर बस से भिड गया.
कई लोगों ने बस से कूदकर बचाई जान
सड़क हादसे में सुरक्षित बचे एक अन्य यात्री ने बताया कि वह बस में पीछे की तरफ बैठा था और बस की खिड़की से बाहर कूद कर बाहर निकला. उन्होंने बताया कि जो लोग बस के पीछे की तरफ बैठे हुए थे उन्होंने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन जो लोग आगे बैठे हुए थे वो भिडंत के बाद लगी आग में फंस गये. हादसे के बारे में यात्रियों के परिजनों को जैसे ही खबर मिली वे तुंरत अस्पताल पहुंचे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने ऐसा हृदय विदाकर दृश्य कभी नहीं देखा.
दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मदद की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिये राहत पैकेज की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा, ‘‘यह दुखद है कि राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और ट्रक की टक्कर में लोगों की जान चली गई . दुख की इस घडी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.’’उन्होंने मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो दो लाख रूपये की मदद देने की घोषणा की और साथ ही घायलों को 50-50 हजार रूपये दिये जाने का ऐलान किया.
PM Narendra Modi announces an ex-gratia of Rs 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives in the accident at the Barmer-Jodhpur Highway in Rajasthan. Injured would be given Rs 50,000 each pic.twitter.com/BgibSKDKsH
— ANI (@ANI) November 10, 2021
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर के जिला कलेक्टर से बात की और घायलों को उचित उपचार सुनिश्चित करने को कहा. गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा कि उन्होंने बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है. घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा.’ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी हादसे में दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Rajasthan में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, दिल्ली में Priyanka Gandhi से मिले CM Ashok Gehlot