Maharashtra: अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस हादसे का शिकार, दूसरी बस से आमने-सामने भिड़ी
Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाना में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस सामने से आ रही बस से सीधे जा भिड़ी. ओवरटेक करते समय ये हादसा हुआ.
Accident In Maharashtra: महाराष्ट्र के बुलढाना में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस की सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 के करीब घायल हैं. मरने वालों में 2 महिलाएं शामिल हैं. हादसा 28-29 जुलाई की दरमियानी रात हुआ.
पुलिस के मुताबिक, बालाजी ट्रैवेल्स कंपनी की बस अमरनाथ यात्रा से हिंगोली जा रही थी, जबकि रॉयल ट्रैवल्स कंपनी की बस नासिक की तरफ जा रही थी. राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर मलकापुर के नांदूर नाका फ्लाईओवर पर हिंगोली की ओर जा रही बस ने आग चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही बस से जा टकराई.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे में 6 यात्रियों की मौत हुई है. मरने वालों में 2 महिलाएं हैं. वहीं, करीब 20 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें बुलढाणा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद सड़क पर आवागमन रुक गया था. हाईवे पुलिस ने बस को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया है.
बुलढाणा के जिला कलेक्टर डॉ एच पी तुम्मोड ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कुल छह लोगों की मौत हुई है. 5 लोगों की मौत मौके पर ही गई थी, एक का अस्पताल पहुंचने के बाद निधन हो गया. घायलों में एक गंभीर है, जिसे आईसीयू में रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें
जानकारी नहीं होगी तो संसद में क्या बोलेगा सांसद? RTI का जवाब न देने पर HC ने तेलंगाना सरकार से पूछा