शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों लैंड स्लाइड और पत्थर टूटने से कई बड़े हादसे देखे गए. वहीं शुक्रवार को सिरमौर में NH-707 पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सिरमौर के शिलाई में बोहराद खड्ड के पास एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई की तरफ चली गई. जिसमें समय रहते चालक की सूझबूझ से 30 यात्रियों की जिंदगी बच गई.
ड्राइवर ने दिखाई दिलैरी
दरअसल नेशनल हाईवे-707 पर जा रही एक प्राइवेट बस स्टेरिंग रॉड टूटने के कारण अपना बैलेंस खोने के कारण सड़क से नीचे खाई की तरफ लटक गई. जिस दौरान बस चालक ने दिलेरी और अपनी सूझबूझ से बस की ब्रेक को तबतक दबाए रखा जब तक की सभी यात्री उतर नहीं गए. इसके बाद यात्रियों की मदद से बस के क्लीनर और ड्राइवर को भी बचा लिया गया.
स्टेरिंग रॉड के टूटने से अनियंत्रित हुई बस
बताया जा रहा है कि एक निजी बस पांवटा साहिब से सिरमौर जिले के शिलाई की ओर जा रही थी. वहीं कफोटा से तकरीबन 10 किलोमीटर पहले स्टेरिंग रॉड के टूटने की बजह से बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर चली गई. जिस दौरान ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी और खाई की ओर हवा में लटक गई.
फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यात्रियों का कहना है कि बस चालक ने दिलैरी दिखाते हुए ब्रेक को तब तक दबाए रखा जब तक की सभी यात्री सुरक्षित उतर नहीं गए. जिसके बाद यात्रियों की मदद से बस के क्लिनर और चालक दोनों को बचा लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः
Drug Smuggling Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बरामद की 48 करोड़ रुपये की हेरोइन, ड्रग्स तस्करी केस में 4 गिरफ्तार