श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बड़े सड़क हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई. किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज सिंह राणा ने कहा कि सिरगवारी में हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य जख्मी हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि केशवन से किश्तवाड़ के लिए जाने वाली बस, सिरगवारी में सुबह करीब 7:30 बजे सड़क से खाई में गिर गई. जम्मू के आईजीपी एमके सिन्हा ने कहा कि 20 शवों को बरामद कर लिया गया है. घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं.


बस दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा, ''जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में सड़क दुर्घटना में हुए जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुखी हूं. उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.''





वहीं हिमाचल प्रदेश में भी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शिमला के लोअर खलीनी इलाके में आज सुबह एक स्कूल बस खाई में पलट गई. जिसमें तीन छात्रों और बस ड्राइवर की मौत हो गई. कई अन्य छात्र जख्मी हो गए.



अधिकारियों ने बताया कि घटना खलीनी गांव के नजदीक हुई. उन्होंने बताया कि बस हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की थी. बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अस्पताल ले जाते समय तीन घायल छात्रों ने दम तोड़ दिया.