नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पंचपुला पुल के पास एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार आठ यात्रियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


चंबा की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुतुनगुरु ने कहा कि डलहौजी के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एक राहत दल मौके पर पहुंच गया है. यह इलाका डलहौजी उपमंडल के बानीखेत के पास है.


उन्होंने कहा कि राहत कार्य जारी है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक एक निजी बस करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गई है और इसमें 8 लोगों की मरने की खबर है. करीब 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं और उनके मुताबिक मृतकों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती है.


अंधेरा होने की वजह से घायलों को निकालने में प्रशासन को दिक्कतें हो रही हैं. बताया जा रहा है कि यह निजी बस पठानकोट से डलहौजी की तरफ आ रही थी.


साध्वी प्रज्ञा एक महान संत और मैं एक साधारण मूर्ख प्राणीः उमा भारती


बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव वाला क्षेत्र चक्रवाती तूफान 'फनी' में तब्दील, मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी


SP-BSP और कांग्रेस आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं- योगी आदित्यनाथ


प्रियंका गांधी का चुनावी गणित कच्चा है-स्मृति ईरानी


Lok Sabha Election 2019: बीजेपी ने केजरीवाल पर 2013 में तीन पहचान पत्र रखने का लगाया आरोप


PM मोदी बोले- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी, अपना वोट बर्बाद मत करें