नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच मजदूरों का पलायन जारी है. इस पलायन के बीच दुर्घटनाओं की भी खबरें लगातार आ रही हैं. शुक्रवार शाम को भी एक मजदूरों से भरी बस पलट गई.
राजस्थान से पश्चिम बंगाल जा रही मजदूरों से भरी बस प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के साहपुर गांव में पलट गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई जिसके बाद बस बेकाबू होकर रैलिंग तोड़कर पलट गई. इस हादसे में 15 से 20 लोग घायल हो गए.
नवाबगंज थाना प्रभारी सुरेश सिंह के मुताबिक श्रमिकों से भरी बस जयपुर से पश्चिम बंगाल जा रही थी और बस में 30 प्रवासी मजदूर सवार थे. उन्होंने ये बताया कि ये हादसा शाम करीब साढ़े आठ बजे हुआ.