कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद गहराता जा रहा है. इसी बीच कर्नाटक सड़क परिवहन निगम ने कोल्हापुर के रास्ते बसों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में कन्नड़भाषी रहते हैं. इस मामले में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा महाराष्ट्र के कुछ नेता मराठी भाषी क्षेत्रों का विलय करने की मांग कर रहे हैं, जबकि कन्नड़ समर्थक संगठन इसका जमकर विरोध कर रहे हैं.
उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम एक अधिकारी ने बताया कि बेलगांव में महाराष्ट्र की एक गाड़ी पर कालिख पोत दी गई थी, जिसके बाद यह विवाद और गहरा गया. अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर में बढ़ते तनाव को देखते हुए बसों को नहीं चलाने का फैसला लिया गया है. वहीं, स्थिति सामान्य होने पर बस सेवा फिर से बहाल कर दी जाएगी.
शिवसेना नेता संजय राउत ने दिया बड़ा बयान
इधर, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र के लोगों पर हमला किया जाना निंदनीय है और इस मामले में जल्द से जल्द कमिटी बनाकर अधिकारियों को जांच के लिए भेजा जाए. इस विषय पर बात करते हुए संजय राउत ने कहा, "बेलगांव भारत का हिस्सा है और महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच भाषाई विवाद रहा है." उन्होंने कहा कि इस मामले को ज्यादा नहीं खींचा जाना चाहिए और कर्नाटक सरकार को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए."
शिवसेना ने कन्नड़ संगठनों पर लगाए गंभीर आरोप
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी समय समय पर यह मुद्दा उठाते रहे हैं. शिवसेना का यह भी आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से कन्नड़ संगठनों द्वारा उसके नेताओं और बेलगांव में पार्टी कार्यालय पर हमले किए जाने की घटनाएं हुई हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील की है कि इस मामले पर त्वरित एक्शन लिया जाए.
ये भी पढ़ें :-
नंदीग्राम में राकेश टिकैत बोले- अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा, यहीं मंडी खुलेगी