नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं और कई इलाकों में ये हिंसक रूप ले चुका है. यूपी के लखनऊ के साथ-साथ संभल में भी प्रदर्शन हिंसक हो गया और यहां प्रदर्शन के दौरान सरकारी बस में आग लगा दी गई. इसके बाद संभल के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने कहा कि इलाके में अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है. संभल में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बसों में तोड़फोड़ और आगज़नी की. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.


इसके पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसा हुई. लखनऊ के हसनगंज इलाके में उप्रदवियों ने पुलिस चौकी में आग दी और कई गाड़ियों को भी जला दिया. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज की. इसके अलावा लखनऊ के परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन हुआ. बताया जा रहा है कि इनमें जामिया और एएमयू के छात्र भी हैं. पुलिस इन्हें हिरासत में ले रही है.





लखनऊ में नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, हसनगंज में थाने में लगाई आग, गाड़ियों को भी फूंका


वहीं लखनऊ के डालीगंज में लोगों ने घरों के भीतर से पत्थरबाजी की और पुलिस पर कांच की बोतलें भी फेंकीं. पुलिस का कहना है कि वह हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. यहां बच्चे भी पुलिस पर पत्थर बरसा रहे हैं. आसपास के इलाकों से छतों से पुलिस के ऊपर पत्थर फेंके जा रहे हैं.


दिल्ली में क्या हैं हालात
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन आज भी हो रहे हैं. दिल्ली के राजघाट पर पाकिस्तान से आए वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कानून के समर्थन में प्रदर्शन किया. दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 दिसंबर को जामिया में हुई हिंसा के खिलाफ केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. इसके अलावा दिल्ली में इंडिगो की 19 फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं और ऐसा क्रू के न पहुंचने के कारण हुआ है. वहीं जामिया-मंडी हाउस समेत दिल्ली के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है और यहां विरोध-प्रदर्शन तेज हो रहे हैं. वहीं दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.