नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा सक्रिय राजनीति में कदम रख सकते हैं. एबीपी न्यूज़ ने जब वाड्रा से पूछा कि क्या आप सक्रिय राजनीति में शामिल हो सकते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मैं बदलाव ला सकता हूं तो क्यों नहीं. बता दें कि प्रियंका गांधी ने इस साल 23 जनवरी को राजनीति में कदम रखा था. कांग्रेस ने उनको पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है.


लोगों की सेवा के लिए बड़ी भुमिका समर्पित करनी चाहिए- वाड्रा


रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘’मुझे सिर्फ देश के लोगों की मदद करने के लिए राजनीति में नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर मैं इसमें शामिल होकर एक बड़ा बदलाव ला सकता हूं तो क्यों नहीं.’’ उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का फैसला जनता करेगी. मुझे लगता है कि मुझे लोगों की सेवा करने में एक बड़ी भूमिका समर्पित करनी चाहिए.’’


राहुल ने यूपी में राज बब्बर को चुनाव समिति और राशिद अल्वी को घोषणापत्र समिति की जिम्मेदारी दी


मुझे बदनाम करने की कोशिश- वाड्रा


पिछले कई दिनों से लगातार ईडी के सामने पेश होने को लेकर उन्होंने कहा, ‘’देश के वास्तविक मुद्दों पर से ध्यान हटाने के लिए एक दशक से ज्यादा विभिन्न सरकारों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की है.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश के लोगों ने धीरे-धीरे महसूस किया कि इन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है. लोग इस झूठ से बाहर निकले और मुझपर विश्वास जताया.’’


मुश्किल दौर में खुद को मजबूत बनाता रहा- वाड्रा


वाड्रा ने आगे कहा, ‘’दिल्ली और राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय के सामने गया और कई दिनों तक मुझसे आठ घंटों तक पूछताछ हुई. जबकि मैंने हर नियमों का पालन किया है. निश्चित रूप से ना मैं और ना कोई और कानून से ऊपर है, इसलिए मैं हर इस चीज से बहुत कुछ सीखता रहा और मुश्किल दौर में खुद को मजबूत बनाता रहा.’’


रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘’देश के कई हिस्सों में काम करते हुए और बहुत दिन रहते हुए मुझे उन लोगों के लिए और अधिक करने की अनुभूति हुई. खास कर यूपी में, जहां मेरी छोटी सी कोशिश बहुत से परिवर्तन कर सकती है. मैंने इन जगहों पर सच्चा प्यार, स्नेह और सम्मान प्राप्त किया जो बहुत ही विनम्रता पूर्वक मुझे मिला.’’


यह भी पढ़ें-

BJP महासचिव विजयवर्गीय बोले- बीफ खाने वाला मुस्लिम जीता, हमारे लिए शर्म की बात


दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे केजरीवाल


मोदी बोले- हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं, पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री पर लगेगा ताला


असम में जहरीली शराब पीने से अबतक 85 लोगों की मौत, सीएम ने किया 2 लाख मुआवजे का एलान


वीडियो देखें-