दिल्ली के एक कारोबारी ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को खत्म करने की ऐसी साजिश रची जिसे जानकर पुलिस भी हैरान है. वरूण शर्मा नाम के बिजनेसमैन ने एक ऐसे जहर का इस्तेमाल किया जो हर किसी को आसानी से नहीं मिलता है.
इस जहर का नाम है थैलियम. गूगल पर पहले वरूण अरोड़ा ने सर्च किया और उसके बाद अपनी पत्नी समेत पूरे ससुराल वालों को मछली में थैलियम जहर मिला कर दे दिया. इस जहर से वरूण की सास अनिता शर्मा और उसकी साली प्रियंका शर्मा की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी दिव्या अरोड़ा अब भी अस्पताल में भर्ती है और कोमा में है.
जहर के चलते सास और साली की हुई मौत
दिल्ली पुलिस ने वरुण अरोड़ा नाम के इस बिजनेस मैन को अपने पूरे ससुराल को जहर देकर जान से मारने की साजिश में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वरुण अरोड़ा 31 जनवरी को मछली में थैलियम नाम का खतरनाक जहर मिला कर पत्नी समेत पूरे ससुराल वालों को खिला दिया. इस जहर के असर से वरूण की सास और साली की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी अभी भी अस्पताल में जबकि पत्नी दिव्या अरोड़ा पिछले 26 दिनों से कोमा में अस्पताल में भर्ती है.
वरूण के सुसर के मुताबिक उन्हें जहर देने का पता तो 23 मार्च को तब चला जब खून की जांच में थैलियम जहर आया. जब परिवार को जांच के दौरान थैलियम जहर के बारे में पता चला तब इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने वरुण को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और उसके बाद वरुण ने इस पूरी साजिश का खुलासा पुलिस के सामने कर दिया. डीसीपी वेस्ट उर्विजा गोयल ने बताया कि पूछताछ में वरुण ने खुलासा किया कि गूगल से उसको इस जहर के बारे में जानकारी मिली थी. पुलिस के मुताबिक वरूण ने गूगल पर सर्च किया कि How to make somebody very sick.
वरूण पत्नी और ससुराल वालों से था बेहद नाराज
वरूण के ससुर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी दिव्या की शादी 12 साल पहले वरूण अरोड़ा के साथ की थी. इनके मुताबिक ये अरेंज मैरिज की गई थी. लेकिन शादी के 7 साल तक दोनों को कोई बच्चा नहीं हुआ. इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर आईवीएफ के जरिये साढ़े चार साल पहले दोनों को जुडवा बच्चे एक बेटा और एक बेटी हुए. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि करीब एक साल पहले वरुण के पिता की मौत हो गई थी इसी दौरान दिव्या भी प्रेग्नेंट हो गई लेकिन डॉक्टर ने दिव्या को इस बच्चे को जन्म देने से इंकार कर दिया.
डॉक्टर का कहना था कि अगर यह बच्चा पैदा हुआ तो मां की जान को खतरा हो सकता है इसलिए उसने गर्भपात करा लिया. देवेंद्र शर्मा की माने तो वरुण गर्भपात के खिलाफ था. उसका कहना था कि इस बच्चे के रूप में उसके पिता वापस आ रहे हैं. इस बात से काफी नाराज रहने लगा परिवार के मुताबिक यही वजह थी कि उसने पूरे परिवार को जहर देकर मारने की साजिश रच डाली.
मछली में जहर मिलाकर खिलाया सभी को
वरूण के सुसर देवेंद्र शर्मा के मुताबिक इसी इसी वजह से वह पूरे परिवार से बदला लेना चाहता था और उसके पूरे परिवार को खत्म करने के लिए उसने सबको थैलियम नाम का जहर खिला दिया. वो 31 जनवरी का दिन था वरुण दोपहर में करीब 3:00 बजे अपनी ससुराल पहुंचा, वहां पहुंच कर उसने बताया कि वह बहुत अच्छा कुक है और आज सबके लिए मछली बनाकर लाया है. उसने वह मछली सबको खिला दी लेकिन खुद और बच्चों को नहीं दी उसने यह बहाना बनाया कि उसके दांत में दर्द है.
मछली उसकी पत्नी, सास, ससुर ने खाई. लेकिन वह जानता था कि उसकी शादी प्रियंका घर में मौजूद नहीं है इसलिए उसके आने का इंतजार किया और आने के बाद उसे भी जहर वाली मछली खिला दी. डीसीपी उर्विजा गोयल की माने तो पहले वरुण की साली प्रियंका की तबियत खराब हुई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी 15 फरवरी को मौत हो गई. इसके बाद सास अनिता की तबियत बिगड़ी उनको भी भर्ती करवाया गया. उनकी भी 21 मार्च को मौत हो गई. इसके बाद जब अस्पताल में ब्लड की जांच की गई तब यह पता चला कि उनके शरीर में थैलियम था तभी से परिवार को वरुण पर शक हुआ इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई.
22 हज़ार में खरीदा जहर
पुलिस ने जब वरूण को गिरफ्तार किया तो उसने थैलियम की बात कुबूल की इतना ही नहीं उसके घर से थैलियम भी बरामद किया गया पकड़े जाने के डर से गिरफ्तारी से पहले वरुण ने खुद भी थोड़ा सा जहर ले लिया था. पुलिस ने जब वरूण अरोड़ा से पूछताछ की तो पूछताछ में उसने बताया कि उसने ये जहर 22 हज़ार रुपये में खरीदा था. पुलिस के मुताबिक ये जहर उसने दिल्ली के बाहर कही से लिया है. पुलिस वरुण के बयानों को तो वेरीफाई कर ही रही है साथ ही साथ यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार उसे यह जहर किसने दिया था.
यह भी पढ़ें.