नई दिल्ली: दिल्ली के अधिकतर कारोबारियों ने केजरीवाल सरकार के बाजार में लॉकडाउन लागू करने की योजना पर मंगलवार को निराशा व्यक्त की. कारोबारियों का कहना है कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है और वे पहले लॉकडाउन से हुए नुकसान से ही अबतक उबर नहीं पाए हैं.


सरकार फिर से बाजार बंद करने की धमकी दे रही है- बाजार संघ महासचिव


उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र से उन बाजारों में लॉकडाउन लागू करने का अधिकार देने की मांग की जो संक्रमण के केंद्र के रूप में उभर सकते हैं. सरोजनी नगर बाजार संघ के महासचिव अशोक रंधावा ने कहा, ‘‘सरकार हमसे बलि के बकरे जैसा व्यवहार कर रही है. हमने इस त्योहारी मौसम में नुकसान की कुछ भरपाई की है और सरकार फिर से बाजार बंद करने की धमकी दे रही है.  हम कोविड-19 से बचने के लिए सामाजिक दूरी रखने और मास्क आदि इस्तेमाल करने जैसे एहतियाती कदमों का अनुपालन कर रहे हैं.’’


नयी दिल्ली कारोबारी संघ के एक प्रतिनिधि, जिसके तहत कनॉट प्लेस भी आता है, ने कहा कि सभी बाजारों के लिए एक ही नियम नहीं लागू किया जा सकता. हालांकि, चांदनी चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने सरकार के पक्ष का समर्थन किया.


यह भी पढ़ें.


कोरोना का कहर: आज से दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का होगा रैंडम कोविड टेस्ट


बुलंदशहर: समझौता ना करने पर रेप पीड़िता को जिंदा जलाया, दिल्ली के अस्पताल में हुई मौत