अगस्ता वेस्टलैंड केस: ED ने कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को गिरफ्तार किया, टॉयलेट जाने के बहाने भाग गया था
ईडी ने कुछ दिन पहले सीएम कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी से कई बार वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में पूछताछ की थी. रतुल पुरी पर आरोप है कि वीआईपी अगस्टा हेलिकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पासा ट्रांस्फर किया गया था.
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज बैंक धोखाधड़ी केस में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया है. रतुल पुरी पिछले महीने टॉयलेट जाने के बहाने ईडी के चुंगल से भाग गया था. तब से वह फरार चल रहा था. रतुल पुरी 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में जांच का सामना कर रहा है.
अदालत के आदेश के बावजूद जांच में सहयोग नहीं कर रहा रतुल-ईडी
रतुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगी. इससे पहले दिल्ली की राउस एवेन्यू अदालत ने रतुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. हालांकि जांच एजेंसी ने रतुल की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया था और कहा था कि वह अदालत के आदेश के बावजूद जांच में सहयोग नहीं कर रहे.
मामले की पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में रतुलपुरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए आज तक के लिए अंतरिम राहत दे दी थी और जांच एजेंसी से रतुल पुरी के खिलाफ कोई विरोधात्मक कार्रवाई न करने का निर्देश दिया था.
रतुल पुरी से कई बार पुछताछ कर चुका है ईडी
दरअसल ईडी ने कुछ दिन पहले सीएम कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी से कई बार वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में पूछताछ की थी. रतुल पुरी पर आरोप है कि वीआईपी अगस्टा हेलिकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पासा ट्रांस्फर किया गया था. ईडी जांच कर रही है कि आखिर रतुल की कंपनी में किसके इशारे पर पैसा आय़ा?
यह भी पढें-
पीएम मोदी और इमरान ने अलग-अलग की ट्रंप से फोन पर बात, मोदी ने इमरान को बताया 'शांति का दुश्मन'
यूपी: राज्य सरकार का फैसला- सरकारी खजाना भरने के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाए गए
Rajiv Gandhi: भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे, कंप्यूटर क्रांति के जनक के तौर पर किया जाता है याद