कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक छोटे व्यापारी के पास मोमो चैलेंज खेलने की रिक्वेस्ट आई. उस व्यापारी ने बताया है कि जानलेवा "मोमो चैलेंज" खेलने की रिक्वेस्ट से इनकार करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. उसने पुलिस को मंगलवार को यह जानकारी दी.


मंगलवार को दर्ज कराई अपनी शिकायत में अब्दुल कुद्दस ने कहा है कि उन्हें व्हाट्सएप के जरिए एक अनजान नंबर से आनलाइन गेम खेलने के लिए रिक्वेस्ट मिली. इसमें उनके बैंक खाते का विवरण भी था, उन्होंने रिक्वेस्ट नहीं स्वीकार की.


इस व्यापारी की पश्चिम बंगाल के सुरी के केंद्रदंगल में मोबाइल ठीक करने की दुकान है. कुद्दस ने कहा कि वह डर गए थे कि उनकी वित्तीय जानकारी को हैकरों ने हासिल कर लिया है. सीआईडी ने मंगलवार को कहा कि वह गेम के खुदकुशी के आरोपों वाले इन मामलों की जांच कर रही है. अधिकतर मामलों में लोगों को मिले गेम खेलने की रिक्वेस्ट "फर्जी" थी. सीआईडी के उप महानिरीक्षक (अभियान) निशात परवेज ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘मोमो चैलेंज’ से डरने की जरूरत नहीं है.


सोमवार को पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने अपने ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट करके इस गेम के प्रति जागरुक रहने की बात कही है. इस ट्वीट में कहा गया है कि अपने बच्चो को इस के प्रति जागरुक करें. इस गेम को खेलने से रोकें. इस गेम को खेलने की रिक्वेस्ट मिलती है तो उसकी शिकायत पुलिस से करें.


क्या है मोमो चैलेंज?
इस गेम आपको लगातार फोन टास्क मिलते है जिन्हें आपको पूरा करना होता है. इसमें कई टास्क को पूरा करते हुए आखिरी में आत्महत्या का टास्क भी मिलता है. इस गेम की शुरुआत एक व्हाट्सअप रिक्वेस्ट से होती है. इसमें एक अनजान नंबर से आपके पास रिक्वेस्ट आती है. आप रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते है तो सामने वाला व्यक्ति टास्क देने लगता है. आपने रिक्वेस्ट नहीं स्वीकार की तो धमकी भरी बातें कहने लगता है. एक के बाद एक रिक्वेस्ट मिलते है जिन्हें पूरा करते हुए आखिरी में आत्महत्या के टास्क को पूरा करना होता है.


यह गेम ब्लू व्हेल गेम की तरह है. मोमो चैलेंज भी ब्लू गेम की तरह बच्चों और बड़ों दोनों की जान ले रहा है. इस गेम एक फोटो का उपयोग होता है जिसमें एक लड़की दिखाई देती है. इस लड़की बड़ी-बड़ी आंखें हैं जो बाहर निकली हुई दिखाई देती है. इसका चेहरा बेहद डरावना है. इस फोटो का सबसे पहले उपयोग जापान में किया गया था. इस फोटो को एक फोटो प्रदर्शनी के लिए तैयार किया गया था.