(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मुकेश अंबानी, रतन टाटा सहित ये दिग्गज रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 57 मंत्रियों ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान देश-विदेश से कई मेहमान इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने आए थे. इसमें भारतीय कारोबार जगत के भी अनेक दिग्गज थे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 57 मंत्रियों ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान देश-विदेश से कई मेहमान इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने आए थे. इसमें भारतीय कारोबार जगत के भी अनेक दिग्गज थे. समारोह में उद्योगपति मुकेश अंबानी, रतन टाटा, इस्पात क्षेत्र के दिग्गज प्रवासी भारतीय उद्यमी लक्ष्मी निवास मित्तल और गौतम अडाणी मौजूद रहे.
राष्ट्रपति भवन के खुले प्रांगण में हुआ समारोह शपथ ग्रहण समारोह में 8 हजार मेहमानों के शामिल होने की वजह से इस बार इसे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में खुले में आयोजित किया गया. समारोह में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास, एस्सार के निदेशक प्रशांत रुइया, टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और एचडीएफसी के दीपक पारेख भी मौजूद थे.
मुकेश अंबानी भी पहुंचे देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और सबसे छोटे पुत्र अनंत के साथ आए थे. उद्योगपतियों को शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले अमित शाह सहित अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ बातचीत करते देखा गया. बता दें कि इस बार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के प्रमुखों को बुलाया गया था. समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुख्यमंत्रियों के साथ बॉलीवुड की हस्तियां मौजूद थीं.
ये भी हुए शामिल अन्य मेहमानों में नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद, भारती समूह के राकेश भारती मित्तल और राजन भारती मित्तल, आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग, सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की प्रमुख हस्ती एन आर नारायणमूर्ति, वीडियोकॉन के राजकुमार धूत, कल्याण ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक टी एस कल्याणरमन अय्यर और नेपाल के सीजी ग्रुप के चेयरमैन विनोद चौधरी भी मौजूद थे.
मोदी लगातार दूसरी बार बने प्रधानमंत्री, 57 मंत्रियों के साथ ली शपथ, अमित शाह- जयशंकर भी बने कैबिनेट मंत्री Full List: प्रधानमंत्री मोदी समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ, 24 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्री बनेमोदी कैबिनेट: 21 लोगों ने पहली बार ली मंत्री पद की शपथ, 36 को मिली फिर से कमान