Butterfly Month In Delhi: बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (Bombay Natural History Society) ने दिल्ली में तितलियों को देखने और गिनने के लिए आयोजित एक वार्षिक स्वयंसेवी कार्यक्रम 'तितली महीने' (Butterfly Month) की शुरुआत कर दी है. इस बार की थीम 'तितलियों के साथ चलना' (Walking With Butterflies) रखी गई है.


इस विषय के साथ महीने भर चलने वाले इस कार्यक्रम में शहर भर में तितलियों के वितरण का आकलन करने के लिए पार्कों और वन क्षेत्रों में सैर की सुविधा होगी. वॉक में कॉलेजों और स्कूलों के छात्र शामिल होंगे. बीएनएचएस के प्रबंधन ने कहा कि यह महामारी के बाद पहली सैर होगी जिसमें स्कूली छात्र भाल लेंगे.


बीएनएसएच (BNSH) के अनुसार, दिल्ली में तितलियों की 101 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से तीन को 2018 के बाद पहली बार देखा गया था. सबसे नई प्रजाजि टेललेस लाइनब्लू है, जिसे इस साल की शुरुआत में देखा गया था.


बीएनएसएच के सहायक निदेशक ने क्या कहा?


बीएनएसएच के सहायद निदेश सोहेन मदान ने कहा, "2017 में नागरिक विज्ञान और ये अभियान दिल्ली से शुरू हुआ. अब यह भारत में हर जगह आयोजित किया जा रहा है. यह वास्तव में बहुत अच्छा है कि हमारे बच्चे इस साल तितली महीने में भाग लेंगे."


इस वेबसाइट पर मिलेगी अधिक जानकारी


उन्होंने कहा, "असोला, संजय वन और अन्य पार्कों में सप्ताह में दो बार शनिवार और रविवार को आम जनता के लिए और सोमवार से शुक्रवार तक छात्रों के लिए अलग-अलग सैर का आयोजन होगा. जो लोग भाग लेना चाहते हैं, वे diversityindia.org पर कैलेंडर को देख सकते हैं."


ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: नाबालिग दलित रेप पीड़िता के साथ थाने में पुलिसवालों की बेशर्मी, बेल्ट और लात से की पिटाई, तीन सस्पेंड


ये भी पढ़ें- अमित शाह ने ‘फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली’ को दिखाई हरी झंडी, 75 बाइक पर निकले 120 राइडर्स