एक्सप्लोरर

Delhi Bazar Portal: अब घर बैठे हो सकेगी दिल्ली के सभी बाजारों और दुकानों में शॉपिंग, दिल्ली सरकार जल्द शुरू करेगी यह योजना 

Delhi: दिल्ली सरकार जल्द ही ‘‘दिल्ली बाजार’’ ई-पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत दिल्ली के सभी बाजारों को ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिलने से देश में कहीं से भी शॉपिंग की जा सकेगी.

Delhi Bazar E-Portal: दिल्ली(Delhi) सरकार राज्य के बाजारों को ग्लोबल प्लेटफार्म देने जा रही है. इसके मद्देनजर केजरीवाल सरकार 10 हजार विक्रेताओं के साथ दिसंबर से ‘‘दिल्ली बाजार’’ ई-पोर्टल(Delhi Bazar E-Portal) की शुरुआत करेगी और उसके अगले छह महीने में एक लाख से अधिक विक्रेताओं को जोड़ने का टार्गेट रखा है. इस सिलसिले में डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह ने मंगलवार के दिन सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के सामने एक प्रजेंटेशन दिया.

इसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह देश का पहला ऐसा पोर्टल होगा, जहां दिल्ली के सभी बाजार एक पोर्टल पर होंगे. दिल्ली का हर व्यापारी और दुकानदार पोर्टल पर अपना प्रोडक्ट प्रदर्शित कर सकेगा, जिसे दुनिया देख सकेगी और उनका सामान पूरी दुनिया में बिक सकेगा. दिल्ली सरकार पहले एक लाख विक्रेताओं को पोर्टल से जोड़ने में मदद करेगी और मार्केट एसोसिएशन इनका सत्यापन करेंगी. दिल्ली सरकार की तरफ से एक एजेंसी नियुक्त की जाएगी, जो दिल्ली बाजार पोर्टल का सारा काम देखेगी. वहीं, दिल्ली सरकार ई-कामर्स कंपनियों से भी बात कर ही है, जिससे कि वहां भी दिल्ली बाजार पोर्टल के प्रोडक्ट प्रदर्शित हो सके और खरीददारी की जा सके. जीरो खर्च होने के कारण दिल्ली बाजार पोर्टल पर उपलब्ध प्रोडक्ट ई-कॉमर्स कंपनियों की तुलना में सस्ते मिलेंगे.

ई-कॉमर्स कंपनियों जैसा होगा दिल्ली बाजार ई-पोर्टल

‘‘दिल्ली बाजार’’ ई-पोर्टल को लेकर दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने रखी गयी प्रजेंटेशन में दिल्ली बाजार पोर्टल की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. बताया गया कि जिस तरह से ई-कॉमर्स कंपनियां हैं, उसी तरह से दिल्ली बाजार ई-पोर्टल भी काम करेगा. दिल्ली बाजार पोर्टल पर दिल्ली के सभी बाजार और सभी दुकानें उपलब्ध होंगी. दिल्ली बाजार पोर्टल इन बाजारों का प्रमोशन भी करेगा. मसलन, चांदनी चौक को अगर किसी को देखना है और वो किसी दूसरे शहर में बैठा है, तो वो ऑनलाइन दिल्ली बाजार पोर्टल की वेबसाइट पर जाएगा और चांदनी चौक बाजार में अपने मनपसंद सामान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगा. साथ ही वर्चुअल नेविगेशन के जरिए बाजार की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. साथ ही, ई-पेमेंट के जरिए भुगतान कर सामान खरीद सकता है. दिल्ली बाजार पोर्टल की एक टीम होगी, जो बाजारों में जाएगी और उसकी पूरी ब्रैंडिंग करेगी. दिल्ली सरकार का कहना है कि जीरो सेटअप खर्च होने के कारण दिल्ली बाजार पोर्टल पर उपलब्ध प्रोडक्ट ई-कॉमर्स कंपनियों से सस्ता भी मिलेगा. 

एक वेबसाइट पर होंगे दिल्ली के सभी दुकानदार

प्रजेंटेशन में बताया गया कि दिल्ली देश की पहली राज्य सरकार है, जो ओपन नेटवर्क फॉर कॉमर्स (ओएनडीसी) को इनेबल करने जा रही है. दिल्ली सरकार चाहती है कि दिल्ली के बाजार यूनिक हों और बाजार का प्लेटफार्म ग्लोबल हो. जहां पर खरीददार अलग हों और विक्रेता अलग हों. किसी भी प्रोडक्ट को दिल्ली बाजार की वेबसाइट पर जाकर खोजा जा सकता है. अगर किसी को जूता खरीदना है, तो वो दिल्ली बाजार पोर्टल पर जाकर जूते की दुकान सर्च कर सकता है. मैप पर उस डीलर का नाम सामने आ जाएगा, जहां जूता और दुकान की विस्तार से पूरी जानकारी मिलेगी. खरीदार ऑनलाइन दुकान में घुसकर उसके हर प्रोडक्ट की क्वालिटी और कीमत को देख सकता है और मन पसंद प्रोडक्ट को खरीद सकता है.

दिल्ली सरकार की ई-पेमेंट प्लेटफार्म से भी बातचीत चल रही है, ताकि ई-पेमेंट प्लेटफार्म पर जाकर भी कोई दिल्ली बाजार पोर्टल से सामान खरीद सके और ऑनलाइन भुगतान कर सके. सरकार की योजना है कि जितने भी ई-पेमेंट प्लेटफार्म उलब्ध हैं, वहां पर भी दिल्ली बाजार पोर्टल के प्रोडक्ट को प्रदर्शित किया जाए. इससे दिल्ली के बाजारों को ग्लोबल स्तर पर बाजार मिल सकेगा. दिल्ली के बाजारों की ब्रैंडिंग होगी. कोई भी कहीं से भी सामान खरीद सकेगा और ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प होगा. इससे बाजारों की सप्लाई चेन के साथ ग्राहक भी बढ़ेंगे. 

पहले पांच मार्केट में मुहैया कराई जाएगी वर्चुअल नेविगेशन की सुविधा

प्रजेंटेशन में बताया गया कि कोई व्यक्ति अगर वर्चुअल नेविगेशन की मदद से किसी मार्केट को खोलता है तो वो अपने कम्प्यूटर के जरिए ऑनलाइन पूरी मार्केट में घूम सकता है. मसलन, अगर हम चाहें तो अपने घर के कम्प्यूटर से चांदनी चौक की गलियों में घूम सकते हैं. वर्चुअल नेविगेशन के जरिए हम पूरी मार्केट का अनुभव ले सकते हैं. दिल्ली बाजार पोर्टल को जब आप खोलेंगे, तो वहां पर वर्चुअल नेविगेशन का विकल्प होगा. अगर आपको चांदनी चौक घूमना है, तो आपको नेविगेशन विकल्प पर क्लिक करने पर चांदनी चौक की पूरी गलियों का दृश्य दिख जाएगा कि कहां पर क्या-क्या दुकानें आदि हैं. जब आप किसी दुकान पर क्लिक करेंगे, तो उस दुकान के बारे में पूरी जानकारी सामने आ जाएगी. इसके लिए दिल्ली सरकार वेंडर हायर करेगी. इसकी शुरूआत पांच मार्केटों से की जाएगी और फिर धीरे-धीरे दिल्ली की हर मार्केट में इसको लागू करेंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रजेंटेशन की सराहना की और कहा कि दिल्ली के बाजारों को विश्वस्तरीय बनाना है. आने वाले समय में दिल्ली के बाजारों की पहचान दुनिया भर में होगी. दिल्ली सरकार बाजारों को हर संभव सुविधा मुहैया कराएगी. दिसंबर 2022 तक दस हजार विक्रेताओं के साथ दिल्ली बाजार ई-पोर्टल को शुरू किया जाएगा. दिल्ली सरकार पहले एक लाख बिक्रेताओं को पोर्टल से जोड़ने में मदद करेगी. इन दुकानदारों का सत्यापन मार्केट एसोसिएशन करेंगी. एक एजेंसी नियुक्त की जाएगी, जो दिल्ली बाजार पोर्टल का सारा काम देखेगी. देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब दिल्ली में मल्टी प्लेटफार्म पर दिल्ली के बाजार उपलब्ध होंगे.

दिल्ली बाजार का ई-पोर्टल इस तरह काम करेगा

दिल्ली बाजार एक डिस्कवरी प्लेटफार्म होगा. इसका मकसद है कि दिल्ली के सभी छोटे-बड़े दुकानदारों को ऑनलाइन जीरो सेटअप पर लाया जाएगा. चाहें उनका जीएसटी में पंजीकरण हुआ हो या नहीं हुआ हो, सभी को दिल्ली बाजार पोर्टल पर अनुमति दी जाएगी. दिल्ली बाजार पर दुकानदार अपनी एक माइक्रो साइट बना सकते हैं. जिसके बाद उनकी दुकान में जितने भी प्रोडक्ट हैं, वो सारे प्रोडक्ट दिल्ली बाजार ई-पोर्टल पर सूचीबद्ध हो जाएंगे. जब कोई ग्राहक दिल्ली बाजार पोर्टल पर जाएगा, तो वो दुकानदार के नाम, बाजार के नाम और प्रोडक्ट के नाम से सर्च कर सकता है. इसके अलावा, दिल्ली बाजार पोर्टल पर एक फीचर यह भी सक्रिय किया जाएगा कि अगर घर बैठे आपको ऑनलाइन चांदनी चौक बाजार में घुमना है, तो आप वर्चुअली नेवीगेट करके चांदनी चौक मार्केट में घूम सकते हैं. इसके अलावा, दिल्ली बाजार पोर्टल पर पंजीकृत सभी दुकानदारों के सामान सूचीबद्ध हो जाएंगे और जब किसी प्रोडक्ट को खरीदने के बाद उसका भुगतान करना होगा, तो हम एमेजॉन या दूसरे प्लेटफ़ार्म पर जाकर भी भुगतान कर सकते हैं. इस ई-पोर्टल पर एक बॉयर  इंटरफेस है, जहां पर जाकर कोई भी अपना भुगतान कर सकते हैं.

ई-कॉमर्स कंपनियों के पोर्टल पर भी दिल्ली बाजार से खरीद सकेंगे प्रोडक्ट

दिल्ली बाजार ई-पोर्टल का मुख्य फीचर यह है कि आप ई-कॉमर्स कंपनियों के पोर्टल पर जाकर भी दिल्ली बाजार के बिक्रेताओं से प्रोडक्ट ख़रीद सकेंगे या दिल्ली बाजार पोर्टल पर जाकर ई-कॉमर्स कंपनियों पर पंजीकृत विक्रेताओं से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. इसके लिए दिल्ली सरकार, दिल्ली बाजार पोर्टल का ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल प्लेटफार्म (ओएनडीसी) को इनेबल कर रही है. ओएनडीसी केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई एक पहल है. यह एक तरह से यूपीआई जैसा है. जिस तरह से अगर हमारा बैंक खाता एक्सिस बैंक में है. हमें किसी को पैसे भेजना है और उसका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में हैं, तो हम उसको यूपीआई के जरिए पैसा भेज सकते हैं. इसी तरह ओएनडीसी भी है. 

उदाहरण के तौर पर अगर कोई एमेजॉन पर जाकर कोई प्रोडक्ट देख रहा है, तो उसे वहां पर दिल्ली बाजार और फ्लिपकॉर्ट पर पंजीकृत विक्रेता भी प्रदर्शित होंगे. ऐसा होने से आपको अगर प्रोडक्ट दिल्ली बाजार या फ्लिपकार्ट पर सस्ता मिलता है, तो आप वहां से भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. अभी यह होता है कि आप एमेजॉन के पोर्टल पर जाते हैं तो आप सिर्फ एमेजॉन के विक्रेता से ही प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. ओएनडीसी के इनेबल करने से दिल्ली बाजार पोर्टल पर एमेजॉन, फ्लिपकॉर्ट समेत सभी ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रोडक्ट भी प्रदर्शित होंगे. भारत में दिल्ली में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सभी विक्रेता दिल्ली बाजार पोर्टल पर एक जगह इकट्ठा होंगे और आप कहीं से भी प्रोडक्ट खरीद सकेंगे. अगर आप पेटीएम पर जूता खोज रहे हैं, तो वहां पर दिल्ली बाजार पोर्टल पर पंजीकृत दुकानदार का जूता भी प्रदर्शित होगा. 

दिल्ली बाजार पोर्टल एक अत्याधुनिक ई-मार्केट प्लेस होगा

दिल्ली बाजार पोर्टल दिल्ली में स्थित व्यवसायों को बढ़ाने और विविधता लाने में मदद करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बनाया जा रहा एक अत्याधुनिक ई-मार्केट प्लेस होगा. दिल्ली बाजार पोर्टल को व्यापारियों, विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं, सेवा प्रदाताओं आदि सहित दिल्ली के व्यवसायों की डिजिटल उपस्थिति को बढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्ठ तकनीक से डिजाइन किया जाएगा. इस योजना का पहला चरण उत्पादों के विक्रेताओं को शामिल करने पर केंद्रित होगा. दूसरे चरण में सेवा प्रदाताओं को इस मंच से जोड़ा जाएगा. दिल्ली के डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन को दिल्ली बाजार पोर्टल को बेहतर तरीके से बनवाने और एक रणनीतिक रोडमैप तैयार करने में उद्योग विभाग की सहायता करने का काम सौंपा गया.

दिल्ली बाजार पोर्टल पर दिल्ली के सभी विक्रेता का अपना स्टोर होगा

दिल्ली बाजार पोर्टल(Delhi Bazar Portal) पर दिल्ली(Delhi) के प्रत्येक विक्रेता का अपना स्टोर होगा. जहां वे विस्तृत उत्पाद कैटलॉग के माध्यम से अपनी दुकानों और उत्पादों को प्रदर्शित कर सकेंगे. यह जीरो खर्च पर 24 घंटे चलने वाला एक अतिरिक्त वर्चुअल स्टोर होगा, जो बड़े बाजारों में विक्रेताओं की पहुंच का विस्तार करेगा. जिससे विक्रेताओं को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. यह पोर्टल के भारत सरकार के डिजिटल कॉमर्स ओपन नेटवर्क (ONDC) पहल के तहत पहला और सबसे बड़ा ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस बनाने की कल्पना की गई है. जिससे विक्रेता को आसानी से खोजा जा सके और उन्हें कई खरीदार प्लेटफॉर्म पर अपने कारोबार का संचालन करने की अनुमति मिल सके.

इसे भी पढ़ेंः
Agnipath Recruitment Rally: अग्निपथ योजना में शुरू हुई भर्ती, ये हैं थलसेना, वायुसेना और नौसेना में आवेदन की तारीखें

Assam Flood: 'पीने के पानी को भी तरस रहे हैं', बाढ़ के बीच फंसे लोगों ने सुनाई आपबीती, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

WPL 2025: गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, कहा- 'धार्मिक सौहार्द को...'
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, जानें क्या कहा?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

New Delhi Railway Station Stampede: नहीं थे इंतजाम...फिर क्यों किए दावे तमाम? | Breaking NewsNew Delhi Railway Station Stampede: 3 ट्रेन.. 1 प्लेटफॉर्म.. तय था मौत का तूफान! | Breaking NewsDelhi Railway Station Stampede: प्रयागराज से दिल्ली..बदला कुछ नहीं! नई दिल्ली भगदड़ के 'वो' विलेन!Sandeep Chaudhary: कोई नहीं कसूरवार.. जनता अपनी जान की खुद कसूरवार ! Delhi Railway Station Stampede

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
WPL 2025: गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, कहा- 'धार्मिक सौहार्द को...'
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, जानें क्या कहा?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
SME IPO News: शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
हैवी ड्राइवर! लैपटॉप चलाते हुए कार ड्राइव कर रही महिला का हुआ मोटा चालान, वायरल हो रहा वीडियो
हैवी ड्राइवर! लैपटॉप चलाते हुए कार ड्राइव कर रही महिला का हुआ मोटा चालान, वायरल हो रहा वीडियो
IPL 2025 DC Schedule: 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
Myths Vs Facts: क्या पीरियड्स में गड़बड़ी गंभीर बीमारी के हैं लक्षण?  जानें क्या है पूरा सच
क्या पीरियड्स में गड़बड़ी गंभीर बीमारी के हैं लक्षण? जानें क्या है पूरा सच
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.