अरुणाचल और बंगाल विधानसभा के उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. दोनों ही राज्यों के उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. उपचुनाव में फाइट काफी दिलचस्प है.
BJP Candidates For Arunachal And West Bengal By-Poll: बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट से बीजेपी ने त्सेरिंग ल्हामू को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं पश्चिम बंगाल की सागरदिघी सीट से दिलीप साहा चुनाव लड़ेंगे. उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मुहर लगा दी है.
चलिए अब पहले बात कर लेते हैं पश्चिम बंगाल की सागरदिघी सीट की. यहां 27 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को नतीजे घोषित होंगे. बीजेपी को यहां राज्य की सत्ता पर काबित तृणमुल कांग्रेस टक्कर देगी. देबाशीष बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि यहां के मौजूद विधायक के निधन के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था. तृणमुल कांग्रेस के सुब्रत साहा ने 2021 के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से ये सीट जीती थी.
TMC और BJP के बीच मुकाबला
साहा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कल्पना घोष को 50,206 मतों के अंतर से हराया था. इस बार भी इस सीट पर मुकाबला तृणमूल और बीजेपी के बीच होगा. सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में है. यह सीट पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.
बता दें कि सागरदिघी में 27 फरवरी को मतदान होगा जबकि नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है. नामांकन की जांच की तिथि 8 फरवरी निर्धारित की गई है. 10 फरवरी नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है.
अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट पर क्या हैं समीकरण
चीन की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले की लुमला विधानसभा सीट पर चुनाव का बुखार चढ़ गया है. इस सीट पर 2 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री पेमा खांडू के चचेरे भाई, वर्तमान विधायक व बीजेपी नेता जंबे ताशी के आकस्मिक निधन के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था. बीजेपी ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में 49 सीटें हासिल की थी, जिसकी संख्या अब 48 हो गई है. इसी के साथ विधानसभा में कांग्रेस के पास 4 सीटें, एनपीपी के पास भी 4 और निर्दलीयों के पास 3 सीटें हैं. यहां भी 27 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें- Best CM: योगी आदित्यनाथ हैं देश के 'बेस्ट सीएम', सर्वे में खुलासा, जानिए नंबर 2 और 3 पर किसका है नाम