UP By-Election: बीजेपी विधायक अरविंद गिरी की मौत के बाद ख़ाली हुई गोला गोकरण नाथ सीट पर हुए उपचुनाव में सपा और बीजेपी की सीधी टक्कर देखने को मिली. बीजेपी ने अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को प्रत्याशी बनाया जबकि सपा ने इसी सीट पर अपनी पार्टी के पूर्व विधायक रहे विनय तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा.
चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने जहां सीएम योगी आदित्यनाथ सहित चालीस से ज्यादा स्टार प्रचारकों की फौज जमा कर रखी तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ और रामपुर सीट पर हुए लोकसभा चुनाव की तरह यहां भी चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखी. गोला सीट यहां के शिवमंदिर गोला गोकरण नाथ के नाम से विख्यात है.
बड़ी संख्या से यहां देश भर से श्रद्धालु आते हैं. 3.91 लाख मतदाताओं वाली इस सीट में 2.06 लाख पुरूष और 1.85 लाख महिला वोटर है. उपचुनाव में कुल 7 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें एक महिला प्रत्याशी भी शामिल है.
कांग्रेस ने नहीं उतारा अपना प्रत्याशी
बसपा और कांग्रेस ने यहां पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. ऐसे में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच है. चुनाव के लिए विधानसभा में 441 मतदेय स्थल और 222 मतदान केंद्र बनाए गए. गुरुवार की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ. यहां पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.
गोला सीट पर उपचुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सैनी के कमान संभालने के बाद पहला चुनाव है. इसके अलावा योगी सरकार 2.0 की भी यह पहली परीक्षा है. सरकार बनने के बाद यह पहला चुनाव है.
बीजेपी को नहीं मिल रही है कड़ी टक्कर
हालांकि हमेशा चुनावी मूड में रहने वाली बीजेपी के लिए यहां कड़ी टक्कर जैसी स्थिति नज़र नहीं आई. मतदान करने आए लोगों ने विकास के अलावा गन्ना मूल्य भुगतान के बकाए को भी अहम चुनावी मुद्दा बताया. कुर्मी और मुस्लिम बहुल वोटों के बीच बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों की गूंज भी साफ सुनने को मिली.
हालांकि इन सबके बीच बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी अपनी जीत को लेकर काफी विश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहा कि चुनाव में विकास बड़ा मुद्दा है. पिता अरविंद गिरी ने हमेशा यहां सक्रियता दिखाई है. अखिलेश यादव पर तंज कसने से भी अमन गिरी नहीं चूके. कहते हैं कि सपा अध्यक्ष को अंदाज़ा है कि यहाँ क्या होने वाला है, इसलिए वो अपना वक्त बर्बाद करने से बच रहे हैं.
'नेता जी को समर्पित है आज का चुनाव'
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी का दावा है कि यह चुनाव उनके पाले में है और यह जीत नेता जी मुलायम सिंह को समर्पित है. भ्रष्टाचार, महंगाई और आवारा जानवरों की समस्या की बात कहते हुए विनय तिवारी चुनाव नतीजों को बीजेपी के ताबूत की पहली कील बताने से भी पीछे नहीं हटे. बहरहाल प्रत्याशियों की क़िस्मत का फ़ैसला ईवीएम में क़ैद हो चुका है और महज़ दो दिन बाद दावों का सच सामने आ जाएगा.