Bypolls Result 2021: हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस ने साफ किया बीजेपी का सूपड़ा, बंगाल में TMC से मिली मात

Bypolls Result 2021 Live Update: 14 राज्यों में 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे करीब-करीब आ चुके हैं. जानें कौन कहां से जीता.

abp news Last Updated: 02 Nov 2021 07:22 PM
उपचुनाव में टीएमसी की जीत पर ये बोले दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत पर बीजेपी नेता दिलीप घोष बोले, यहां हर बार उपचुनाव ऐसे ही होता है, पुलिस वोट कराती है और हमारे उम्मीदवार को पोलिंग नहीं करने दी जाती. यहां उपचुनाव ज़बरदस्ती कराया जाता है और वो ही हुआ है. 





उपचुनाव में हार पर ये बोले कैलाश विजयवर्गीय

प.बंगाल उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा कि देश में इस्लाम तलवार के बल पर आया और बंगाल में जो लोग टीएमसी में जा रहे हैं, वो तलवार के बल पर जा रहे हैं. 





हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस जीती, कार्यकर्ता जश्न में डूबे

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में मंडी लोकसभा और अन्य तीन विधानसभा में कांग्रेस को जीत मिली है, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया है. बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है.





कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर मिली हार, जगदानंद पर बरसे तेज प्रताप

बिहार उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर मिली हार के बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जगदानंद, सुनील सिंह, और संजय यादव इस हार के लिए जिम्मेदार हैं. वे पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं. वह मुझे और तेजस्वी को लड़वाना चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि वे पार्टी छोड़ दें. 





कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जेडीयू के खाते में

बिहार उपचुनाव में जेडीयू ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट को 12,695 वोटों के अंतर से जीत लिया है. आरजेडी दूसरे और एलजेपी तीसरे नंबर पर रही.

कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस को एक-एक सीट

कर्नाटक उपचुनाव 2021 के नतीजों में कांग्रेस और बीजेपी को एक-एक सीट मिली है. कांग्रेस ने हंगल सीट 7373 वोटों से जीती. बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे नंबर पर रही. दूसरी ओर बीजेपी ने सिंदगी सीट 31,185 वोटों से जीती. कांग्रेस दूसरे और जेडीएस तीसरे पर रही.

कांग्रेस ने धारियावाड विधानसभा सीट 18725 वोटों से जीती

राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस ने धारियावाड विधानसभा सीट 18725 वोटों से जीत ली है. निर्दलीय उम्मीदवार दूसरे पर रहा. बीजेपी तीसरे पर. वहीं कांग्रेस वल्लभनगर सीट पर 20,400 वोटों से आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर आरएलपी, तीसरे पर निर्दलीय और चौथे पर बीजेपी है. 

टीएमसी का प.बंगाल उपचुनाव में 'खेला होबे', बीजेपी बोली-ममता की पार्टी सीट छीनती है

बंगाल उपचुनाव में TMC की बढ़त पर बीजेपी नेता कैलाश विजय​वर्गीय ने कहा, जहां चुनाव होते हैं वहां हम हार-जीत की बात करते हैं लेकिन जहां चुनाव नहीं होते बल्कि पोलिंग बूथ पर कब्ज़ा होता हो, पुलिस, गुंडे और राजनीतिक दल का नेक्सस एक साथ काम करता हो वहां चुनाव नहीं होते. बंगाल में TMC  सीट छीनती है.





गोसाबा और दिनहाटा सीट टीएमसी के खाते में, बाकी दो सीटें भी जीतीं

TMC ने पश्चिम बंगाल उपचुनाव में गोसाबा और दिनहाटा सीट जीती. बाकी दो सीटों पर भी पार्टी जीती

राजस्थान उपचुनाव : कांग्रेस ने धरियावद सीट जीती, वल्लभनगर में भी आगे

राजस्थान की धरियावद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को हुइ मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा विजयी रहे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद को 18725 मतों के अंतर से हराया. वहीं, वल्लभनगर सीट पर भी कांग्रेस की उम्मीदवार प्रीति सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 15646 मतों से आगे हैं.

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव: रुझानों में मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस आगे

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों के लिए डाले गए मतों की हो रही गणना के रुझानों में मंडी लोकसभा सीट और जुब्बल-कोटखाई एवं अर्की विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है जबकि फतेहपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बढ़त मिली हुई है.

असम उपचुनाव : सभी पांच सीटों पर जीत की ओर बढ़ रहा NDA

असम में विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना में सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी फणीधर तालुकदार, रूपज्योति कुर्मी और सुशांता बोरगोहेन क्रमश- भवानीपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर आगे चल रहे हैं.

लोकसभा की 3 में से 1 सीट पर बीजेपी आगे

सभी 29 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं जिनमें से अभी 13 सीटों पर NDA, 8 सीटों पर कांग्रेस आगे है. जबकि 8 सीटों पर अन्य पार्टियां आगे हैं. लोकसभा की तीन में से एक-एक सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना आगे है.

कर्नाटक की सिंद्गी विधानसभा में बीजेपी की जीत, हंगल में कांग्रेस आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कर्टनाक में विधानसभा उपचुनाव में सिंग्दी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई है. जबकि हंगल विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

बंगाल में चारों सीटों पर TMC जीत की ओर, ममता ने दी बधाई

पश्चिम बंगाल की चारों सीटों के रुझानों में टीएमसी आगे है. दिनहाटा में टीएमसी के उदयन गुहा 1 लाख 63 हजार वोटों से जीते गए. इस जीत की खुशी पर ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'चारों विजयी उम्मीदवारों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई! यह जीत लोगों की जीत है, क्योंकि इससे पता चलता है कि कैसे बंगाल हमेशा प्रचार और नफरत की राजनीति पर विकास और एकता को चुनेगा. लोगों के आशीर्वाद से, हम वादा करते हैं कि हम बंगाल को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाना जारी रखेंगे.'





बिहार: RJD ने प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप

बिहार की तारापुर सीट को लेकर आरजेडी ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. आरजेडी ने कहा है कि तारापुर में जानबूझकर काउंटिंग की रफ़्तार धीमी कर दी गई है. आरजेडी के मुताबिक़ बिहार सरकार देर रात तक काउंटिंग करवाना चाहती है. आरजेडी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सावधान रहने को कहा है. तारापुर में फिलहाल आरजेडी उम्मीदवार अरुण कुमार आगे चल रहे हैं.

सभी 29 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए

देश के 14 राज्यों की 29 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की गिनती चल रही है. सभी 29 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं जिनमें से 14 सीटों पर NDA आगे है जबकि 7 सीटों पर कांग्रेस आगे है. 8 सीटों पर अन्य पार्टियां आगे हैं. लोकसभा की तीन में से एक-एक सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना आगे है.

हिमाचल प्रदेश की तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे

कांग्रेस अब हिमाचल प्रदेश की तीनों सीटों पर आगे चल रही है. बिहार में विधानसभा की दो सीट पर JDU और RJD में कांटे की टक्कर, बंगाल में सभी चार सीट पर टीएमसी जीत की ओर है.

मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत संभव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि अभी आ रहे परिणाम बीजेपी के लिए सुखद संतोष उत्साहवर्धक हैं. उन्होंने कहा, 'हम चार में से तीन सीटों पर जीत रहे हैं. जोबट कांग्रेस से छीन रहे हैं, खंडवा में बहुत आगे हैं, पृथ्वीपुर तकरीबन जीत रहे हैं और रेगव के नतीजों पर नज़र रख रहे हैं, हमारी सरकार की आदिवासियों तक पहुंच और मोदी जी की लोकप्रियता से ये परिणाम सम्भव हुए हैं.'

आंध्र प्रदेश: बदवेल उपचुनाव में बीजेपी से सत्तारूढ़ YCP पार्टी की जीत

आंध्र प्रदेश के बदवेल उपचुनाव में बीजेपी से सत्तारूढ़ YCP पार्टी के दासरी सुधा को भारी बहुमत से जीत मिली है. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से घोषणा आनी बाकी है.

हरियाणा: INLD के अभय चौटाला 2200 से ज्यादा वोटों से आगे

हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर INLD के अभय चौटाला 2200 से ज्यादा वोटों से आगे हैं. कर्नाटक के रुझानों में सिंदगी से बीजेपी और हंगल से कांग्रेस आगे है. आंध्रप्रदेश के रुझानों में हुजुराबाद में बीजेपी आगे और बदवेल से जगन मोहन रेड्डी की YSRCP आगे है.

उपचुनाव के रुझानों में NDA 14, कांग्रेस 7 सीटों से आगे

उपचुनाव के रुझानों में अब तक एनडीए को 14, कांग्रेस को 7 और अन्य के खाते में 8 सीटें आईं हैं. हिमाचल प्रदेश की मंडी से कांग्रेस, एमपी की खंडवा से बीजेपी आगे और दादरा नगर हवेली लोकसभा सीट से शिवसेना आगे है.

महाराष्ट्र: देग्लुर लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत के ओर शिवसेना

महाराष्ट्र की देग्लुर लोकसभा सीट पर शिवसेना ऐतिहासिक जीत के ओर है. शिवसेना प्रत्याशी श्रीमती कलाबेन डेलकर 15,335 वोटों से आगे चल रही हैं.

बंगाल की चारों सीटों पर बढ़त के बाद TMC खेमे में जश्न

पश्चिम बंगाल की चारों विधानसभा सीट (दिनहाटा, शांतिपुर, खड़दह,  गोसाबा) पर टीएमसी आगे है. चारों सीटों पर बढ़त के बाद TMC खेमे में जश्न का माहौल है. दिनहाटा से टीएमसी के उदयन गुहा 96,537 वोटों से आगे चल रहे हैं.


बीजेपी तेलंगाना में अकेली सीट पर आगे

मेघालय में एनपीपी और यूडीपी 1-1 सीट (कुल 2 सीटों) पर आगे, मिजो नेशनल फ्रंट मिजोरम में 1 सीट पर, कांग्रेस राजस्थान में दोनों सीटों पर और बीजेपी तेलंगाना में अकेली सीट पर आगे चल रही है.

असम विधानसभा उपचुनाव: सभी पांच सीटों पर NDA को बढ़त
 

असम में विधानसभा की पांच सीटों पर जारी मतगणना में सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगी आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी फणीधर तालुकदार, रूपज्योति कुर्मी और सुशांता बोरगोहेन क्रमश- भवानीपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर आगे चल रहे हैं.

By Poll Result: 15 सीटों पर NDA और 5 सीटों पर कांग्रेस आगे

देश के 14 राज्यों की 29 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की गिनती चल रही है. अभी तक 28 विधानसभा सीटों के रुझान आए हैं जिनमें से 15 सीटों पर NDA आगे है जबकि 5 सीटों पर कांग्रेस आगे है. 8 सीटों पर अन्य पार्टियां आगे हैं. लोकसभा की तीन में एक-एक सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना आगे है.

बिहार में JDU और RJD एक-एक सीट पर आगे

उपचुनाव की मतगणना जारी है. YSRCP आंध्र प्रदेश में 1 सीट पर आगे, बीजेपी असम में 3 सीटों पर और UPPL 2 पर आगे, बिहार में जेडी(यू) और RJD एक-एक सीट पर आगे और INLD हरियाणा में 1 सीट पर आगे चल रही है.

कांग्रेस राजस्थान की दोनों सीटों पर आगे

14 राज्यों में विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की मतगणना जारी है. मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट 1 सीट पर आगे, कांग्रेस राजस्थान की दोनों सीटों पर आगे, बीजेपी तेलंगाना में 1 सीट पर आगे और टीएमसी पश्चिम बंगाल की सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है. 

लोकसभा उपचुनाव: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे

3 संसदीय क्षेत्रों के उपचुनाव की भी मतगणना जारी है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी अब आगे है. मध्य प्रदेश में बीजेपी और दादरा और नगर हवेली में शिवसेना प्रत्याशी आगे है.

राजस्थान में कांग्रेस आगे, बंगाल में TMC सिर्फ 1 सीट पर आगे

मध्य प्रदेश की 3 में से 1 सीट पर बीजेपी आगे, मेघालय की 3 में से 1-1 सीट पर NPP और UDP आगे, मिजोरम की 1 सीट पर जोरम पीपुल्स मूवमेंट आगे और राजस्थान की 2 में से 1 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल की 4 में से 1 सीट पर TMC आगे चल रही है.

हिमाचल प्रदेश की 3 में से 1 सीट पर कांग्रेस आगे

देश के 14 राज्यों में विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की मतगणना जारी है. असम की 5 में से 1 सीट पर बीजेपी आगे, बिहार की 2 में से 1 सीट पर RJD आगे, हिमाचल प्रदेश की 3 में से 1 सीट पर कांग्रेस आगे और कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे चल रही है.

दादरा और नगर हवेली में शिवसेना प्रत्याशी आगे

3 संसदीय क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. दादरा और नगर हवेली में शिवसेना प्रत्याशी आगे है.

असम में बीजेपी आगे, जानिए मेघालय में कौन आगे?

असम की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सहयोगी पार्टी यूपीपीएल के तमुलपुर में भबनीपुर, थौरा, मरियानी में बीजेपी आगे चल रही है. मेघालय के मावफलांग में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और मावरिंगनेंग में नेशनल पीपुल्स पार्टी आगे चल रही है.

हरियाणा: ऐलनाबाद सीट पर INLD आगे

हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर पहले रुझान में INLD के अभय चौटाला आगे हैं. अभय चौटाला 478 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार गोविंद कांडा पीछे चल रहे हैं.

पश्चिम बंगाल: दिनहाटा सीट पर एआईटीसी आगे

पश्चिम बंगाल की दिनहाटा विधानसभा सीट पर कुल 19 राउंड में से तीन राउंड की वोटिंग पूरी हो गई है. यहां एआईटीसी 21473 वोटों से आगे चल रही है. एआईटीसी को कुल 26,240 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी को 4767, एआईएफबी को 1184 वोट मिले.

MP की खंडवा लोकसभा सीट पर पंधाना में कांग्रेस आगे

मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर पंधाना में कांग्रेस आगे है. कांग्रेस 1932 वोटों से आगे है.

MP की पृथ्वीपुर पर बीजेपी आगे

मध्य प्रदेश की पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में फर्स्ट राउंड मे बीजेपी प्रत्याशी डॉ शिशुपाल यादव 429 मतों से आगे चल रहे हैं. जोबट सीट पर पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार सुलोचना रावत को 1552 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल को 1366 वोट मिले हैं. बीजेपी 216 वोटो से आगे है.

शुरुआती रुझान में भाजपा को बढ़त

एमपी में खंडवा लोकसभा, जोबट व रैगाव, पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को शुरुआती बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. बता दें कि यह अभी शुरुआती रुझान हैं.

असम की 3 सीटों पर बीजेपी आगे

असम की 5 विधानसभा सीटों (गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा) पर उपचुनाव हुए थे. इनमें तीन सीट मरियानी, थोवरा और भबानीपुर में बीजेपी आगे है. एक गुसाईंगांव सीट पर कांग्रेस आगे है. जबकि तामुलपुर सीट पर UPPL आगे है.

दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे

बिहार उपचुनाव की मतगणना पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम भारी मतों से जीतेंगे. प्रशासन या कुछ लोग अगर गड़बड़ी करेंगे तो हम यहां हैं, इसीलिए हम दरभंगा आए हैं. हमारी नजर हर किसी पर है. जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे. यहां कई मंत्री भी डेरा डालकर बैठे हैं, उनपर भी हमारी नजर है.'

मतगणना से ठीक पहले तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला

मतगणना से ठीक पहले तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला किया है. उन्होंने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, जिस बिरौल एसडीओ संजीव कुमार कापड ने जनवितरण प्रणाली के विक्रेता सरोज मुखिया को सरकारी नंबर से धमकाया उस पदाधिकारी पर कार्रवाई न कर उसे ही चुनाव मतगणना में आरओ बना डाला. उन्होंने कहा, हमने चुनाव आयोग से रात में ही शिकायत कर दी है. नीतीश कर रहे हैं लोकतंत्र की हत्या.

उपचुनाव पर वोटों की गिनती शुरू

देश के 13 राज्यों में 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब थोड़ी देर में नतीजे आने लगेंगे. एबीपी न्यूज पर देखिए हर सीट के नतीजे.

उपचुनाव पर वोटों की गिनती शुरू

देश के 13 राज्यों में 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब थोड़ी देर में नतीजे आने लगेंगे. एबीपी न्यूज पर देखिए हर सीट के नतीजे.

उपचुनाव पर वोटों की गिनती शुरू

देश के 13 राज्यों में 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब थोड़ी देर में नतीजे आने लगेंगे. एबीपी न्यूज पर देखिए हर सीट के नतीजे.

बिहार उपचुनाव के परिणाम पर सबकी नजरें

बिहार में उपचुनाव के लिए दो विधनसभा सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हुए मतदान के बाद अब सबकी नजर मतगणना पर है. इस उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से जेडीयू के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष ललन सिंह ने पूरी कमान संभल रखी है तो राजद की ओर से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दोनों विधानसभा क्षेत्र में जमकर पसीना बहाया. राजद के लिए ये दोनों सीटें खास बनी हुई है. पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पटना आने और चुनाव प्रचार करने के बाद राजद के लिए ये सीट और भी खास हो गई है.

बैकग्राउंड

Bypolls Result 2021: देश के 14 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में तीन लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में जहां सत्ताधारी बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं असम में उसकी स्थिति और मजबूत हुई है.आइए जानते हैं किस पार्टी को कहां कितनी सीटों पर जीत मिली.


हिमाचल प्रदेश: यहां एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था. सभी सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी है. मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा को जीत मिली है. साल 2019 में बीजेपी यह सीट 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीती थी. इसके अलावा अर्की, फतेहपुर तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. 


बंगाल: तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल उपचुनाव में चारों विधानसभा सीटों (दिनहाटा, शांतिपुर, खड़दह,  गोसाबा) पर जीत हासिल की, दो सीटों पर रिकॉर्ड 1.64 लाख और 1.43 लाख मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की.


मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधासभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. खंडवा, पृथ्वीपुर और जोबट में बीजेपी को जीत मिली है, जबकि रैगांव सीट कांग्रेस के खाते में गई. खंडवा में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल जीते, पृथ्वीपुर में बीजेपी के शिशुपाल यादव जीते, जोबट में बीजेपी की सुलोचना रावत जीती, जबकि रैगांव में कांग्रेस की कल्पना वर्मा जीती. 


बिहार: तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जेडीयू के खाते में आई हैं.


राजस्थान: धरियावद विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नागराज मीणा को 18,725 वोट मिले हैं. जबकि वल्लभनगर सीट से कांग्रेस की प्रीति शक्तावत को 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है.


हरियाणा: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर अभय चौटाला 6000 से ज्यादा वोटों से जीते हैं.


आंध्र प्रदेश: बडवेल विधानसभा सीट पर YSRCP की दसारी सुधा को जीत मिली है. उन्हें 90 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली.


महाराष्ट्र: महाराष्‍ट्र के नांदेड़ जिले के देगलूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जितेश अंतापुरकर 38 हजार से अधिक वोटों से विजयी रहे. 


कर्नाटक: कर्नाटक उपचुनाव 2021 के नतीजों में कांग्रेस और बीजेपी को एक-एक सीट मिली है. कांग्रेस ने हंगल सीट 7373 वोटों से जीती. बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे नंबर पर रही. दूसरी ओर बीजेपी ने सिंदगी सीट 31,185 वोटों से जीती. कांग्रेस दूसरे और जेडीएस तीसरे पर रही.


असम: बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने  यूपीपीएल ने असम उपचुनाव में पांचों सीटों पर जीत हासिल की है. यहां गोसाईगांव, भबनीपुर, तामूलपुर, मरियानी और थौरा पर चुनाव हुए थे.


दादरा एवं नगर हवेली: शिवसेना ने यह सीट 51,269 वोटों से जीत ली है.


मेघालय: मेघालय में सत्ताधारी NPP और उसकी सहयोगी UDP ने सभी तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.


मिजोरम: सत्ताधारी MNF ने तूइरियल उपचुनाव में जीत हासिल की है.


तेलंगाना: 21वें दौर की गणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी ईयाटला राजेंद्र को 10,1732 वोट मिले. जबकि टीआरएस के गेल्लू श्रीनिवास को 78,997. बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है.


ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर ED की बड़ी कार्रवाई, 13 घंटे की पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, वसूली के हैं आरोप


अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 'सीओपी-26' में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, जलवायु के एजेंडे पर पेश करेंगे रिपोर्ट

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.