इम्फाल: मणिपुर में सत्तारूढ़ बीजेपी ने उपचुनाव में दो सीटों पर जीत दर्ज की है और दो सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस को इस उप चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी.
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, लिलोंग सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार अंतस खान ने जीत दर्ज की है. सैतू और वांग्जिंगग टेन्था सीट पर वोटों की गिनती अभी भी जारी है. Wangoi और Singhat सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की है.