By-Election Results 2022 Live: 7 में से 4 सीटों पर जीती बीजेपी, अंधेरी पर उद्धव गुट का कब्जा, आरजेडी ने फतह किया मोकामा, तेलंगाना में TRS विजयी

By Election Results 2022: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर 2022 को हुआ था. इसमें बिहार की 2 और महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा की एक-एक सीटें शामिल हैं.

ABP Live Last Updated: 06 Nov 2022 08:11 PM
तेलंगाना में टीआरएस ने जीता मुनुगोड़े विधानसभा उप-चुनाव

तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने रविवार को मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव जीत लिया. टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी को 10,309 मतों से चुनाव हरा दिया. 

सामूहिक शादी कार्यक्रम में हिस्सा लेने भावनगर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर में सामूहिक शादी कार्यक्रम 'पापा नी परी' लग्नोत्सव-2022 में हिस्सा लिया. 

ओड़िशा में बीजेपी कार्यकर्ताओं मे मनाया जश्न

ओड़िशा के धामनगर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज की जीत लगभग तय है. जीत को करीब देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय के बाहर जश्न मनाया. धामनगर विधानसभा से बीजेपी के सूर्यवंशी सूरज को अब तक 79849 वोट और बीजू जनता दल के अबंती दास को 70107 वोट मिले हैं.


 

महागठबंधन ने बीजेपी के कोर वोटरों में सेंध मारी- तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उप चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मोकामा और गोपालगंज की जनता को धन्यवाद देते हैं. गोपालगंज में 2020 में हम 40,000 वोटों से हारे थे इस बार बीजेपी के लिए सहानुभूति होने के बाद भी हम 1,700 वोटों से हारे हैं. महागठबंधन के लोगों ने बीजेपी के कोर वोटरों में सेंध मारने का काम किया है."  


 

बीजेपी की जीत में एलजेपी की भूमिका

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने गोपालगंज उप-चुनाव में बीजेपी की जीत का श्रेय चिराग पासवान को दिया है. पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा, "मोकामा और गोपालगंज दोनों विधानसभा में दिखा चिराग फैक्टर. गोपालगंज उप-चुनाव की जीत और मोकामा में हुई काँटे की टक्कर का श्रेय सिर्फ एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जाता है."


 

चुनाव आयोग ने घोषित की आधिकारिक जीत

चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा रमेश लटके की जीत का ऐलान किया है. रुतुजा लटके ने 64,959 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. 

टीआरएस उम्मीदवार कूसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी आगे

तेलंगाना के मुनुगोडु विधानसभा में 10वें दौर की मतगणना पूरी करने के बाद, टीआरएस उम्मीदवार कूसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी आगे चल रहे हैं. कूसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी को 67,363 मत मिले हैं. वहीं, बीजेपी के कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी 62,923 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी

गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि की जीत पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा, "उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधान सभा सीट पर उप चुनाव में बीजेपी की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई. यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है. आभार गोला गोकर्णनाथ वासियो!"


 

आदमपुर की जनता का आभार देता हूं- भव्य बिश्नोई

आदमपुर सीट से जीते बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कहा, "मैं आदमपुर की जनता का आभार देता हूं, जिन्होंने एक बार फिर हमारे परिवार को कायम रखने का और जात-पात के नाम पर राजनीति करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है."

पूरा गोपालगंज जिला मेरे साथ

बिहार के गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी जीत गई हैं. कुसुम देवी जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. कुसुम देवी ने कहा, "पूरा गोपालगंज जिला मेरे साथ है. सबकी जीत ही मेरी जीत है. जो विकास कार्य नहीं हुए हैं उसे हमें पूरा करना है."

मनोहर लाल खट्टर की नीतियों की जीत

हरियाणा के आदमपुर में हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई जीते. बीजेपी नेता और भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने कहा, "ये जीत मनोहर लाल खट्टर जी की नीतियों की जीत है. ये जीत आदमपुर हल्के में चौधरी भजनलाल परिवार पर 54 साल के भरोसे की जीत है.


 

गोपालगंज में बीजेपी का जश्न

बिहार में गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी की जीत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. कुसुम देवी ने कहा, "पूरा गोपालगंज ज़िला मेरे साथ है. सबकी जीत ही मेरी जीत है. जो विकास कार्य नहीं हुए हैं उसे हमे पूरा करना है."

हरियाणा में भी बीजेपी की जीत

हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के भव्य बिश्नोई तकरीबन 16 हजार वोटों से जीत गए हैं. बीजेपी लगातार तीसरी सीट जीती है. इससे पहले बीजेपी ने बिहार के गोपालगंज और यूपी के गोला गोकर्णनाथ में जीत दर्ज की. 

गोपालगंज से बीजेपी की जीत

मोकामा हारने के बाद गोपालगंज में BJP ने जीत दर्ज कर ली है. बिहार की एक सीट पर आरजेडी और दूसरी पर बीजेपी जीती है. गोपालगंज से बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी जीती हैं. 

आदमपुर में बीजेपी को बड़ी बढ़त

आदमपुर में 11 वें राउंड की मतगणना के बाद अब तक बीजेपी के भव्य बिश्नोई को 61058 और कांग्रेस के जय प्रकाश को 44409 वोट मिले हैं. दोनों के बीच 16649 वोटों का अंतर है. 

गोपालगंज में कांटे की टक्कर

गोपालगंज में मतगणना 21वें राउंड तक खत्म हो चुकी है जिसमें बीजेपी और आरजेडी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां बीजेपी उम्मीदवार को 61662 तो आरजेडी उम्मीदवार को 61727 मिले हैं. 65 वोट से राजद आगे है. 

28वें राउंड की काउंटिंग के बाद सपा प्रत्याशी को मिले 78,564 वोट

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 28वें राउंड की काउंटिंग के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी दूसरे नंबर पर चल हैं, इनको 78,564 वोट मिले हैं.

28वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी को मिले 1,10,592 वोट

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 28वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. इसमें बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी को 1,10,592 वोट मिले हैं.   

बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी जीते

गोला गोकर्णनाथ विधनासभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने जीत दर्ज की है. अमन गिरी ने सपा प्रत्याशी को करीब 38 हजार वोटों से शिकस्त दी है.

धामनगर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी

बीजेपी के उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने धामनगर विधानसभा सीट पर पांच राउंड की मतगणना के बाद बढ़त बनाई हुई है. वो 22,495 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. 

30वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी 33 हजार वोटों से आगे

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में 30वें राउंड की काउंटिंग हो गई है. 30वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी 33 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

लखीमपुर खीरी उपचुनाव में बीजेपी काफी आगे

लखीमपुर खीरी गोला विधानसभा उपचुनाव में 27 राउंड के चुनाव नतीजे आ गए हैं. जिसमे बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी 32000 वोटों से आगे हैं. कुल 32 राउंड में मतगणना होनी थी अब मात्र पांच राउंड शेष बचे हैं. भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी के पिता अरविंद गिरी 29000 वोटों से जीते थे वह आंकड़े अमन गिरी क्रॉस कर चुके हैं. 

जीत के बाद क्या बोलीं नीलम देवी

मोकामा सीट से RJD उम्मीदवार नीलम देवी ने जीत के बाद कहा कि, हमारी जीत पहले से ही तय थी. हमने पहले ही कहा था कि कोई टक्कर में नहीं है. सिर्फ एक औपचारिकता थी वो भी पूरी हो गई. मोकामा बाबा परशुराम की धरती है. जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी. विधायक जी ने जो विकास किया है जनता उसी का फल दे रही है.

गोकर्णनाथ उपचुनाव में बीजेपी आगे

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के रुझानों के मुताबिक भाजपा के अमन गिरी को 76,765 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी 50,640 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 

मोकामा सीट पर आरजेडी का कब्जा

बिहार के मोकामा में 21 और आखिरी राउंड खत्म होने के बाद आरजेडी की नीलम देवी लगभग 21 हज़ार वोट से उपचुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को 21 हजार वोटों से हराया. नीलम बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं. 

ओडिशा के धामनगर में बीजेपी आगे

ओडिशा के धामनगर विधानसभा उपचुनाव में चौथे राउंड के रुझानों के मुताबिक भाजपा के सूर्यवंशी सूरज 12,892 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.

मोकामा में RJD को बड़ी बढ़त

मोकामा में 16 राउंड के बाद आरजेडी की नीलम देवी को 62311 वोट मिले हैं, वहीं सोनम देवी 47594 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 16वें राउंड के बाद आरजेडी 15 हजार वोट से आगे है. 

मोकामा में RJD को बड़ी बढ़त

मोकामा में 16 राउंड के बाद आरजेडी की नीलम देवी को 62311 वोट मिले हैं, वहीं सोनम देवी 47594 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 16वें राउंड के बाद आरजेडी 15 हजार वोट से आगे है. 

आदमपुर में चौथे राउंड में भी बीजेपी आगे

आदमपुर में राउंड चार की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें कांग्रेस के जेपी को 4482 और बीजेपी उम्मीदवार को 4646 वोट मिले हैं. इस राउंड में बीजेपी 164 वोट से आगे है. अब तक 4 राउंड के बाद 6399 वोट से बीजेपी आगे चल रही है. 

आदमपुर में किसे मिले कितने वोट

आदमपुर तीसरे राउंड की मतगणना में इनेलो के कुर्डा राम नंबरदार को 105 वोट, कांग्रेस के जेपी को 2598 और बीजेपी के भव्य बिश्नोई को 6855 वोट मिले हैं. तीसरे राउंड के बाद 6235 वोटों से बीजेपी के भव्य बिश्नोई आगे चल रहें हैं.

गोला उपचुनाव में बीजेपी आगे

लखीमपुर खीरी, गोला उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने लगातार बढ़त बनाई है. 18 राउंड में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 26000 वोट से हुए आगे चल रहे हैं. 

बैकग्राउंड

By Election Results 2022: देश के 6 राज्यों की कई सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे सामने आ रहे हैं. इन कुल सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसके बाद अब काउंटिंग जारी है. इसमें बिहार की 2 और महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा की एक-एक सीटें शामिल हैं. बिहार में जहां मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव हुआ, वहीं हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोडे सीट के लिए और ओडिशा में धामनगर सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. इन सीटों के नतीजों को लेकर हर बड़ा अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा. जिन सात सीट पर भाजपा और क्षेत्रीय पार्टियों के बीच मुकाबला है उनमें से तीन भगवा दल के पास थीं, जबकि दो सीट कांग्रेस के पास थीं. इसी तरह शिवसेना और राजद के पास एक-एक सीट थीं. 


उपचुनाव वाली इन सीटों में पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार का गढ़ कही जाने वाली हरियाणा की आदमपुर सीट भी शामिल है. भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई (आदमपुर सीट) और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (मोकामा सीट) उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल है. बिश्नोई भाजपा जबकि नीलम राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. अनंत सिंह को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद बिहार की मोकामा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा.


बिहार के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच है, जबकि हरियाणा में भगवा दल का मुकाबला कांग्रेस, आईएनएलडी और आम आदमी पार्टी (आप) से है. भाजपा का तेलंगाना में मुकाबला तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से और ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) से है.


भाजपा गोल गोकर्णनाथ सीट और धामनगर सीट बरकरार रखना चाहती है और इसने सहानुभूति पाने के लिए उन मौजूदा विधायकों के बेटों को मैदान में उतारा है जिनके निधन के कारण उपचुनाव हुआ. गोल गोकर्णनाथ सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण छह सितंबर को रिक्त हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा हिस्सा नहीं ले रही हैं, इसलिए सपा उम्मीदवार और गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी और भाजपा के अमन गिरि के बीच सीधा मुकाबला है.


धामनगर सीट पर इकलौती महिला उम्मीदवार बीजद की अबंती दास हैं, इस सीट पर भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण उपचुनाव हुआ. भाजपा ने सेठी के बेटे सूर्यबंशी सुराज को मैदान में उतारा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.