(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Assembly Bypoll Results 2024 LIVE: उपचुनावों में भी बीजेपी पर भारी कांग्रेस, जानें 25 सीटों का हाल
Assembly Bypoll Results 2024 Live: देश के 12 राज्यों की 25 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव करवाए गए थे. इन सीटों के लिए वोटों की गिनती चल रही है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई.
LIVE
Background
Assembly bypoll Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच 12 राज्यों की 25 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे भी मंगलवार (4 जून) को आ रहे हैं. जिन 26 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं, वे बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में शामिल हैं.
हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है. इसमें धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, सुजानपुर, बरसर, गारेट और कुटलेहर शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी व्हिप के आदेश के खिलाफ जाने पर इन सीटों से विधायक रहे नेताओं को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. हिमाचल प्रदेश की इन छह सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करवाई गई थी.
हिमाचल प्रदेश के अलावा गुजरात की पांच सीटों पर भी उपचुनाव हुए हैं, जिनके लिए वोटों की गिनती चल रही है. हरियाणा की करनाल सीट, बिहार की अगियांव सीट, उत्तर प्रदेश की सीटों- दुद्धी, गैनयिसारी, लखनऊ पूर्व और दादरुल सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए काउंटिंग हो रही है. पश्चिम बंगाल की बारानगर और भगवानगोला सीटों पर भी हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती जारी है.
झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, तमिलनाडु जैसे राज्यों की एक-एक सीट पर भी उपचुनाव करवाए गए हैं. जिनके लिए अब वोटों की गिनती चल रही है. भले ही लोगों की नजर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई है, लेकिन इन 25 सीटों के नतीजे भी मायने रखते हैं. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ इन सीटों के लिए भी चुनाव प्रचार किया गया था. उपचुनाव से जुड़े नतीजों के अपडेट्स के लिए नीचे कार्ड को पढ़ सकते हैं.
Assembly Bypoll Results 2024 LIVE: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 3 सीटें जीतीं
चुनाव आयोग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने मंगलवार को तीन विधानसभा उपचुनाव सीटें जीतीं और एक और सीट पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा दो निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है. लाहौल और स्पीति, सुजानपुर और गगरेट सीटों से कांग्रेस नेताओं ने चुनाव जीता, जबकि कुटलैहड़ में उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. धर्मशाला और बरसर सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
Assembly Bypoll Results 2024 LIVE: भारत आदिवासी पार्टी के जयकृष्ण पटेल ने 51,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की
राजस्थान के बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार जयकृष्ण पटेल ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में 51,434 मतों से जीत दर्ज की. बीजेपी के सुभाष तंबोलिया और कांग्रेस के कपूरसिंह अन्य उम्मीदवार थे.
Assembly Bypoll Results 2024 LIVE: कांग्रेस के श्री गणेश ने सिकंदराबाद कैंट से 13,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की
कांग्रेस के श्री गणेश नारायण ने सिकंदराबाद कैंटोनमेंट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के टीएन वामसा तिलक को 13,206 वोटों से हराया. इस साल फरवरी में लास्या नंदिता की सड़क दुर्घटना में मौत के कारण उपचुनाव कराना पड़ा.
लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बता दिया किसकी है असली शिवसेना?
उपचुनाव की 25 में से 9 सीटों पर चुनावी नतीजे आ गए हैं. इनमें पांच पर बीजेपी और चार पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. पोरबंदर, खंबात, धर्मशाला, बड़सर और रामनगर में बीजेपी के उम्मीदवार जीते हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के चार उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के उम्मीदवार लाहौल-स्पिति, सुजानपुर, गगरेट और शोरापुर सीट पर जीत गए हैं.
खंभात में बीजेपी के चिरागकुमार जीते
गुजरात की खंभात विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चिरागकुमार पटेल ने जीत दर्ज कर ली है. चिरागकुमार ने कांग्रेस के महेंद्रसिंह परमार को 38,328 वोटों से हराया है.