By Election Results: लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर मतों की गिनती जारी है. साढ़े 10 बजे तक की स्थिति पर गौर करें तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए अच्छी खबर नहीं है. उत्तर प्रदेश की कैराना सीट सत्तारूढ़ दल से छिनती दिख रही है. इस सीट पर आरएलडी उम्मीदवार आगे चल रही हैं. बीजेपी के खिलाफ गोलबंदी करते हुए आरएलडी को समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) साथ दे रही है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 14 में से मात्र दो सीटों पर बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है. हालांकि स्थिति में बदलाव की संभावना है. जानते हैं सभी सीटों का हाल


उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. साढ़े 10 बजे तक के आंकड़ों पर गौर करें तो सूबे की कैराना लोकसभा सीट पर अजित सिंह की पार्टी आरएलडी काफी आगे है. 65 वोटों से आरएलडी उम्मीदवार आगे हैं. वहीं नूरपुर विधानसभा सीट पर 4541 वोटों से समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. दोनों ही सीट बीजेपी के पास थी. अगर यह सीट बीजेपी के हाथों से निकल जाती है तो यह सूबे की राजनीति में पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जाएगा. वहीं विपक्षी दल एक बार फिर उप-चुनाव में जीत के दम पर लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भरेगी. विपक्ष ने गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में बड़े अंतरों से जीत दर्ज की थी


बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के फरवरी में निधन के कारण कैराना सीट पर उपचुनाव हुए. इस सीट पर अब उनकी बेटी मृगांका सिंह प्रत्याशी हैं. नूरपुर में बीजेपी प्रत्याशी अवनी सिंह, समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नईमुल हसन और लोकदल प्रत्याशी गौहर इकबाल में मुकाबला है। नूरपुर में बीजेपी विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान की सडक दुर्घटना में मौत के कारण उपचुनाव हुए.


उपचुनाव परिणाम यहां LIVE देखें


बिहार
बिहार की जोकिहाट सीट पर भी बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को झटका लगता दिख रहा है. इस सीट पर आरजेडी उम्मीदवार 16,299 वोट से आगे. इस सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार 27509 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.


झारखंड
झारखंड की गोमिया विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार माधवलाल सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं आजसू प्रत्यासी डॉ लंबोदर महतो दूसरे स्थान पर हैं. वहीं सिल्ली विधानसभा सीट से जेएमएम आगे चल रही है. आजसू दूसरे स्थान पर है.


उत्तराखंड
उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस दूसरे स्थान पर है.


पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की महेशताला सीट पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार भारी मतों से आगे चल रहे हैं. टीएमसी के उम्मीदवार करीब 23,687 वोटों से आगे है. वहीं दूसरे स्थान पर बीजेपी और तीसरे स्थान पर वामदल चल रही है.


महाराष्ट्र
महाराष्ट्र की पालघर सीट पर बीजेपी जबकि गोंदिया भंडारा लोकसभा सीट पर ऱाष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) आगे चल रही है. पालघर सीट पर शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने थी. दोनों ही सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.


पंजाब
पंजाब की शाहकोट सीट पर कांग्रेस 18000 वोटों से आगे चल रही है


केरल
केरल की चेंगनुर विधानसभा सीट पर सत्तारूढ सीपीआईएम आगे चल रही है.


कर्नाटक
कर्नाटक की आरआर नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस बड़े अंतरों से आगे चल रही है. इस सीट पर बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर है. यह चुनाव दिलचस्प इसलिए है क्योंकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सत्तारूढ़ है लेकिन चुनाव अलग-अलग होकर लड़ रही है.


मेघालय
मेघालय की एक अमपती विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) है.


नागालैंड
नागालैंड की एक मात्र लोकसभा सीटों पर भी काउंटिंग जारी है. इस सीट पर नगा पीपुल्स फ्रंट 11,000 वोटों के साथ आगे चल रही है.