एक्सप्लोरर

Bypoll Results: बीजेपी का रहा दबदबा, RJD को एक सीट, तेलंगाना में नहीं चला राहुल का जादू | बड़ी बातें

By-Election Results: यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद सपा ने धांधली का आरोप लगाया है. जानिए उपचुनाव के नतीजों से जुड़ी बड़ी बातें.

By-Election Results 2022: छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे रविवार (6 नवंबर) को जारी किए गए. इनमें बीजेपी (BJP) ने चार सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा आरजेडी (RJD), उद्धव ठाकरे की शिवसेना और टीआरएस (TRS) भी एक-एक सीट जीतने में सफल रहीं. सबकी नजरें तेलंगाना की सीट पर थी क्योंकि इस वक्त राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण के राज्यों से गुजर रही है, लेकिन फिर भी कांग्रेस उम्मीदवार को सफलता नहीं मिली. जानिए उपचुनाव के रिजल्ट से जुड़ी बड़ी बातें.

1. रविवार को जिन सीटों के नतीजे घोषित किए गए उनमें- यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट, तेलंगाना की मुनूगोड़े विधानसभा सीट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटें, ओडिशा की धामनगर सीट, महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्वी) सीट और हरियाणा की आदमपुर सीट शामिल रही. 

2. यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि ने 34 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की. ये सीट अमन के पिता अरविंद गिरि के निधन के कारण खाली हुई थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) के विनय तिवारी को मात दी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव के तहत पिछली तीन नवंबर को 57.35 फीसदी मतदान हुआ था.

3. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया है. सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि मतदाताओं ने 90 हजार से ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को देकर बीजेपी को चुनौती दी है, इस चुनाव में लोकतंत्र की मर्यादाएं तार-तार हुई है. बीजेपी ने चुनाव जीत लेने का दावा मतदान का परिणाम आने से पहले किया था और बीजेपी के पक्ष में चुनाव में जोर जबर्दस्ती कर वोट बटोरे गए. पुलिस ने समाजवादी समर्थकों को घरों से उठाकर भयभीत किया, प्रशासन तंत्र ने बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम किया.

4. बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव हुए. इनमें सत्तारूढ़ महागठबंधन और विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए मुकाबला बराबरी का रहा क्योंकि दोनों ने एक-एक सीट जीती. इस साल अगस्त में हुई राजनीतिक उथल-पुथल में आरजेडी नीत महागठबंधन के सत्ता में आने और बीजेपी के बाहर होने के बाद से ये उपचुनाव दोनों का पहला शक्ति-प्रदर्शन था. आरजेडी का मोकामा में जीत का अंतर इस बार घट गया, वहीं पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के गृह जिले गोपालगंज में बीजेपी से शिकस्त मिली. 

5. मोकामा के विधायक अनंत कुमार सिंह (आरजेडी) को अयोग्य करार दिए जाने और गोपालगंज के बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण दोनों सीट पर उपचुनाव कराया गया. पिछले विधायकों की पत्नियों ने दोनों सीट पर अपनी-अपनी पार्टियों के लिए जीत हासिल की है. आरजेडी प्रत्याशी और अनंत कुमार सिंह की पत्नी नीलम देवी ने 16,000 से अधिक मतों के अंतर से मोकामा सीट जीत ली. 

6. गोपालगंज सीट पर सुभाष सिंह की पत्नी व बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने जीत दर्ज की. राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता 2,000 से कम मतों से हार गए. असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मिलकर जीत के अंतर से दस गुना वोट हासिल किया.

7. तेलंगाना की मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीआरएस को जीत मिली. सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी ने 10 हजार से ज्यादा वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को हराया. कांग्रेस उम्मीदवार पलवई श्रावंती को 21,243 वोट मिले हैं. यहां का उपचुनाव कांग्रेस के लिए बेहद अहम माना जा रहा था. क्योंकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस दौरान दक्षिण भारत के राज्यों में रही. जिसमें तेलंगाना भी शामिल है. हालांकि ये यात्रा भी कांग्रेस के लिए कोई चमत्कार नहीं कर पाई. 

8. ओडिशा में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार को 9,881 के अंतर से हराया. धामनगर सीट 19 सितंबर को बीजेपी विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण रिक्त हुई थी. बीजेपी उम्मीदवार व सेठी के पुत्र सूर्यवंशी सूरज को 80,351 वोट जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास को 70,470 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्णा सेठी को केवल 3,561 मत मिले हैं.

9. मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत हासिल की. इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुए. बीजेपी ने उपचुनाव की दौड़ से अपने उम्मीदवार को हटा लिया था जिसके बाद से ये चुनाव महज औपचारिकता भर रह गया था. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक तबके के विद्रोह की वजह से जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला था.

10. हरियाणा की आदमपुर सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को जीत मिली. बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को करीब 16,000 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी. कुलदीप बिश्नोई ने 2019 में यहां बीजेपी की सोनाली फोगाट को हराया था. सोनाली फोगाट का इस साल गोवा में रहस्यमयी परिस्थितियों में निधन हो गया था. 

ये भी पढ़ें- 

Himachal BJP Manifesto: हिमाचल चुनाव में BJP ने लगाईं वादों की झड़ी, महिलाओं के लिए हुए ये बड़े एलान

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

नेतन्याहू के सख्त तेवरों के सामने नरम पड़े मैक्रों, अब इजरायल को लेकर दिया ये बड़ा बयान
नेतन्याहू के सख्त तेवरों के सामने नरम पड़े मैक्रों, अब इजरायल को लेकर दिया ये बड़ा बयान
'... उसी दिन हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बन गया था माहौल', एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले दीपेंद्र हुड्डा
'उसी दिन हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बन गया था माहौल', एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले दीपेंद्र हुड्डा
इनके सामने Amitabh Bachchan का स्टारडम भी पड़ जाता था फीका, फिर सब छोड़ करने लगे थे 'माली' का काम
अमिताभ से भी बड़ा स्टारडम था इनका, फिर क्यों करने लगे थे 'माली' का काम?
IND vs PAK Women's T20WC 2024: पाकिस्तान की फूटी किस्मत! रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में लिया विकेट
पाकिस्तान की फूटी किस्मत! रेणुका ने पहले ही ओवर में दिया करारा झटका
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Mohan Bhagwat Statement: मोहन भागवत के बयान पर राजनीतिक विश्लेषक ने क्या-कुछ कहा? | ABP NewsMohan Bhagwat Statement: मोहन भागवत के बयान पर BJP प्रवक्ता ने कही चौंकाने वाली बात!Arvind Kejriwal News: जनता दरबार में Arvind Kejriwal का BJP को चौंकाने वाला ऑफर | ABP NewsFD Rates: इन 3 बैंकों ने Revise किए FD Rates, आपको मिलेगा 8.05% तक का ब्याज | Paisa Live

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
नेतन्याहू के सख्त तेवरों के सामने नरम पड़े मैक्रों, अब इजरायल को लेकर दिया ये बड़ा बयान
नेतन्याहू के सख्त तेवरों के सामने नरम पड़े मैक्रों, अब इजरायल को लेकर दिया ये बड़ा बयान
'... उसी दिन हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बन गया था माहौल', एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले दीपेंद्र हुड्डा
'उसी दिन हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बन गया था माहौल', एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले दीपेंद्र हुड्डा
इनके सामने Amitabh Bachchan का स्टारडम भी पड़ जाता था फीका, फिर सब छोड़ करने लगे थे 'माली' का काम
अमिताभ से भी बड़ा स्टारडम था इनका, फिर क्यों करने लगे थे 'माली' का काम?
IND vs PAK Women's T20WC 2024: पाकिस्तान की फूटी किस्मत! रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में लिया विकेट
पाकिस्तान की फूटी किस्मत! रेणुका ने पहले ही ओवर में दिया करारा झटका
बिजनेसमैन और कॉमेडियन की ऐसी जुबानी जंग कभी नहीं सुनी होगी, धड़ाधड़ हो रहे हमले, कोई नहीं मान रहा हार
बिजनेसमैन और कॉमेडियन की ऐसी जंग कभी नहीं सुनी होगी, धड़ाधड़ हो रहे हमले, कोई नहीं मान रहा हार
50 साल का हुआ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गांवों की है रीढ़ और सरकार की मजबूत बाजू
50 साल का हुआ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गांवों की है रीढ़ और सरकार की मजबूत बाजू
महाकुंभ मेले के दौरान मांस-मदिरा की बिक्री पर रहेगी रोक, CM योगी का बड़ा फैसला
महाकुंभ मेले के दौरान मांस-मदिरा की बिक्री पर रहेगी रोक, CM योगी का बड़ा फैसला
PM Internship Scheme: देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए यहां करें अप्लाई, जानें समस्या होने पर कहां कर सकेंगे शिकायत
देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए यहां करें अप्लाई, जानें समस्या होने पर कहां कर सकेंगे शिकायत
Embed widget