By-Elections 2022: बीजेपी ने बिहार (Bihar By-Election 2022) और ओडिशा (Odisha By-Election 2022) के विधानसभा क्षेत्रों में आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों (BJP Candidates) के नाम जारी किए हैं. बिहार में गोपालगंज (Gopalganj Assembly Seat) और मोकामा (Mokama Assembly Seat) दोनों सीटों के लिए बीजेपी ने महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी ने कुसुम देवी पर दांव आजमाया है तो वहीं मोकामा विधानसभा सीट पर सोनम देवी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, ओडिशा की धामनगर विधानसभा क्षेत्र जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है उसके लिए बीजेपी ने सूर्यबंशी सूरज स्थित प्रजना को चुनाव मैदान में उतारा है.
मोकामा और गोपालगंज सीटों के लिए तीन नवंबर को होगी वोटिंग
बिहार की विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव तीन नवंबर को कराए जाएंगे. मोकामा विधानसभा की सीट निवर्तमान विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को सजा होने के बाद रिक्त हुई है जबकि गोपालगंज विधानसभा की सीट सुभाष सिंह (Subhash Singh) के निधन के बाद खाली हुई है.
निर्वाचन आयोग ने बिहार की इन दो विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया है. आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में 14 अक्तूबर तक नामांकन करने की तारीख है. नामांकन पत्रों की जांच 15 अक्तूबर को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान तीन नवंबर को कराया जायेगा जबकि मतगणना छह नवंबर को होगी.
भाजपा विधायक के निधन के बाद खाली हुई है धामनगर सीट
भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के 19 सितंबर को निधन के बाद धामनगर सीट खाली हुई है. धामनगर में उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा और मतों की गिनती छह नवंबर को होगी.
ओडिशा सरकार ने धामनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले भद्रक जिले के धामनगर और तिहिड़ी के प्रखंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) का तबादला कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: नवी मुंबई के पावर प्लांट में ब्लास्ट, इंजीनियर समेत तीन लोग घायल