By-Elections In 6 States: छह राज्यों की 7 सीटों पर आज (5 सितंबर) उपचुनाव हो रहे हैं. वैसे तो ये उपचुनाव हैं और इनसे किसी भी राज्य में सरकार पर असर नहीं पड़ने वाला है, लेकिन इसलिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि विपक्ष के इंडिया गठबंधन के गठन के बाद ये पहला चुनाव है. इस चुनाव में पीएम मोदी के सामने विपक्षी दलों की एकजुटता की परीक्षा होनी है. आइए इन सातों सीटों पर विपक्षी गठबंधन की एकता पर एक नजर डालते हैं.
पश्चिम बंगाल
इंडिया गठबंधन में तो टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट साथ हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर टीएमसी से दो-दो हाथ कर रहे हैं. धूपगुड़ी सीट पर कांग्रेस ने सीपीआईएम कैंडीडेट ईश्वर चंद्र राय को समर्थन दिया है. वहीं, टीएमसी ने निर्मल चंद्र राय को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने तापसी राय को उम्मीदवार बनाया है. 2021 में इस सीट पर बीजेपी जीती थी.
त्रिपुरा
त्रिपुरा की दो सीटों धनपुर और बोक्सानगर पर उपचुनाव हो रहा है. यहां कांग्रेस और लेफ्ट तो साथ है, लेकिन उसे मुकाबला सिर्फ बीजेपी से नहीं, बल्कि टीएमसी से भी करना होगा. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने यहां भी अलग उम्मीदवार उतारा है. दोनों सीटों पर लेफ्ट ने उम्मीदवार खड़ा किया है, जिसे कांग्रेस ने समर्थन दिया है.
केरल
देश के दक्षिणी राज्य केरल में कांग्रेस और लेफ्ट आमने-सामने हैं. केरल की पुथुपल्ली सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के चलते खाली हुई है. यहां कांग्रेस ने ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, राज्य में सत्ताधारी लेफ्ट मोर्चा ने जैक सी थॉमस को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने भी इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है.
उत्तराखंड
बीजेपी विधायक चंदन दास के निधन से खाली बागेश्वर सीट पर कांग्रेस ने बसंद कुमार को उम्मीदवार बनाया है तो समाजवादी पार्टी ने भी अपना कैंडिडेट खड़ा किया है. समाजवादी पार्टी के टिकट पर भगवती प्रसाद मैदान में हैं. बीजेपी ने यहां चंदन दास की पत्नी पार्वती दास को टिकट दिया है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से है. कांग्रेस ने इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है.
झारखंड
झारखंड की डुमरी सीट पर जेएमएम ने बेबी देवी को मैदान में उतारा है. उन्हें I.N.D.I.A गुट के आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस का समर्थन हासिल है. बेबी देवी का मुकाबला एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी से है.
इस आंकलन से साफ है कि 5 सीटों पर इंडिया गठबंधन आमने-सामने है, जिसमें त्रिपुरा की दो और पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और केरल में 1-1 सीटें शामिल हैं. उत्तर प्रदेश और झारखंड को छोड़कर इंडिया गठबंधन कहीं भी साथ नहीं है.
यह भी पढ़ें