(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक लोकसभा, 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 64 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को होगा उपचुनाव
17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की 64 विधानसभा सीटों और बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी 21 अक्टूबर को होगा. इनके नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
नई दिल्ली: बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट और अलग-अलग 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर होगी. उपचुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, ''अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, केरल, ओडिसा, मेघालय, मध्यप्रदेश, सिक्किम, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी में उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा.''
बता दें कि 64 विधानसभा सीट जिनपर उपचुनाव होने हैं उनमें कर्नाटक में 15 सीटों, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों, केरल और बिहार में पांच-पांच सीटों, गुजरात, असम और पंजाब में चार-चार सीटों, सिक्किम में तीन सीटों, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान में दो-दो सीटों और अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा और पुडुचेरी में एक-एक सीट है.
???????? 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की 64 विधानसभा सीटों और बिहार की #समस्तीपुर लोकसभा सीट पर #उपचुनाव भी 21 अक्टूबर को होगा इसका नतीजा 24 अक्टूबर को आएगा ???????? देखें पूरी सूची कहाँ-कहाँ हैं उपचुनाव@ABPNews https://t.co/CIFyhuIZ8s pic.twitter.com/cVBRL0oQRK
— Dibang (@dibang) September 21, 2019
बता दें कि आज चुनाव आयोग ने दो राज्यों (हरियाणा और महाराष्ट्र) के चुनावों की तारीखों का एलान किया. हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होंगे जबकि नतीजे 24 को आएंगे.
जानिए दो राज्यों में कब-कब क्या होगा
महत्वपूर्ण तारीख चुनाव की घोषणा-21 सितंबर नोटिफिकेशन की तारीख- 27 सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख - 4 अक्टूबर स्क्रूटनी की तारीख- 5 अक्टूबर नामांकन वापसी की तारीख- 7 अक्टूबर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन-19 अक्टूबर चुनाव की तारीख- 21 अक्टूबर मतगणना की तारीख- 24 अक्टूबर
हरियाणा और महाराष्ट्र में बजा चुनावी बिगुल, 21 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 24 अक्टूबर को मतगणना
In-Depth: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, जानिए राज्य की राजनीति से जुड़ी A टू Z बातें
In-Depth: महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव, जानें सूबे की राजनीति से जुड़ी हर बात
यह भी देखें