5 September Big Events: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार (5 सितंबर 2023) को उपचुनाव हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी इसके नतीजे 8 सितंबर को आएंगे. वहीं आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा को लेकर मंगलवार रात 8 बजे I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बैठक बुलाई गई है.
सोनिया गांधी संसद के विशेष सत्र की रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसदीय रणनीतिक दल (पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप) के साथ बैठक करेंगी. गृह मंत्री अमित शाह आज मंडला और श्योपुर में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. सोनिया गांधी संसद के विशेष सत्र की रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसदीय रणनीतिक दल (पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप) के साथ बैठक करेंगी. गृह मंत्री अमित शाह आज मंडला और श्योपुर में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे.
मराठा आरक्षण को लेकर जालना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज मुंबई में प्रदर्शन किया जाएगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान मंगलवार (5 सितंबर 2023) को दोपहर 1.30 बजे होगा.
संसद के विशेष सत्र पर बैठक करेगी कांग्रेस
संसद के विशेष सत्र के लिए मंगलवार (5 सितंबर 2023) को रणनीति तय करेंगे कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दल. कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के अन्य घटक दल 18 सितंबर से शुरु हो रहे संसद के विशेष सत्र के लिए अपनी रणनीति तय करेंगे.
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की अगुवाई में मंगलवार शाम पार्टी की संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘इंडिया’ के घटक दलों के सदन नेताओं की बैठक बुलाई है.
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने इस सत्र में महंगाई, बेरोजगारी, अडाणी मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, सीमा पर चीन की आक्रामकता और जनहित के अन्य मुद्दे उठा सकती है. लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक, संसद के दोनों सदनों का सत्र 18 से 22 सितंबर तक प्रश्नकाल के बिना आहूत किया जाएगा.
इन सीटों पर हो रहा है उपचुनाव
6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा. इन राज्यों में यूपी, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड, त्रिपुरा और केरल हैं. सीटों की बात करें तो झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट, केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट, त्रिपुरा की धानपुर और बोक्सानगर सीट, पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट और उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट है. इसकी मतगणना 8 सितंबर को होगी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को मंडला और श्योपुर में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. अमित शाह दोनों स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी से मिल सकते हैं सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान वह अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा भी मुख्यमंत्री योगी के साथ प्रधानमंत्री से मिल सकते है. मुलाकात का संभावित समय शाम 6 बजे का है.
आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
दिल्ली में धारा 370 मामले पर सुनवाई का आज 16वां दिन है. सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल कांफ्रेंस सांसद मोहम्मद अकबर लोन से लिखित हलफनामा मांगा है कि वह जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा मानते हैं. लोन अनुच्छेद 370 मामले में मुख्य याचिकाकर्ता हैं. लोन ने एक बार विधानसभा में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' का नारा लगाया था. अपने भाषणों और बयानों में भी वह अलगाववाद का समर्थन करते रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिक्षकों को करेंगी पुरुस्कृत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 75 चयनित शिक्षकों को वर्ष 2023 के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी. भारत में हर साल 5 सितंबर, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.
आदित्य एल1 अगली कक्षा में प्रवेश करेगा
देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल1’ की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित अगली प्रक्रिया मंगलवार भारतीय समयानुसार देर रात लगभग 3 बजे के लिए निर्धारित है. इसरो के मुताबिक, इस प्रक्रिया को इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) से अंजाम दिया जाएगा. अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा था कि आदित्य एल1 उपग्रह एकदम ठीक है और यह समान्य ढंग से काम कर रहा है.