फड़णवीस ने भंडारा-गोंदिया उपचुनाव में हार का ठीकरा खराब ईवीएम और सूखे पर फोड़ा
सीएम ने कहा है कि भंडारा-गोदिंया क्षेत्र में पिछले चार-पांच सालों की तुलना में इस बार भीषण सूखा रहा जिससे मतदाताओं में सत्ताविरोधी मूड बन गया.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार के लिए इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी और सूखे को जिम्मेदार ठहराया. फड़णवीस ने कहा, "ज्यादातर बीजेपी मतदाता शिक्षित मतदाता हैं जो सुबह में ही मतदान केंद्र पर चले जाते हैं. उनमें से कई (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के चलते) वोट नहीं डाल पाए. उन्हें वापस जाना पड़ा और दिन में बाद में वे (मतदान केंद्र पर) नहीं लौटे."
मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा, "बीजेपी को ईवीएम में गड़बड़ी का खामियाजा उठाना पड़ा."
उन्होंने दावा किया, "भंडारा-गोदिंया क्षेत्र में पिछले चार-पांच सालों की तुलना में इस बार भीषण सूखा रहा जिससे मतदाताओं में सत्ताविरोधी मूड बन गया. सूखे के कारण अपनी फसल का नुकसान उठा चुके किसानों में सरकार चुनाव आयोग की आपत्ति के चलते वित्तीय राहत नहीं बांट पाई. यदि चुनाव मानसून में होता तो बीजेपी ही चुनाव जीतती."
सीएम ने कहा, "हम 2019 में भंडारा-गोदिंया सीट से जीतेंगे." बीजेपी और उसके सहयोगी दल शिवसेना के बीच कटु प्रचार अभियान के विषय पर उन्होंने कहा कि इसे टाला जा सकता था.
यह भी पढ़ें- मोदी राज में बड़ा किसान आंदोलन, 10 दिनों तक बाहर नहीं भेजेंगे अनाज और दूध-सब्जी जैसे सामान पीएम मोदी के करीबी जफर सरेशवाला ने दी तेजस्वी को बधाई, बोले- किसी का मर्सिया नहीं लिखना चाहिए मैं मुख्यमंत्री जी के भाषण से डर गया था इसलिए कैराना नहीं गया था: अखिलेश