नई दिल्ली: देश-दुनिया में कोरोना वायरस के वैक्सीन पर काम चल रहा है. भारत भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. इस बीच दिल्ली एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन के प्रमुख डॉ संजय राय ने कहा कि अगले साल के मध्य तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है, भले ही वैक्सीन आए या ना आए. जब तक कोई प्रभावी वैक्सीन उपलब्ध न हो तब तक कोविड-19 के निवारक उपाय जैसे मास्क और हाथों की साफ-सफाई आदि का पालन किया जाना चाहिए.


संजय राय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के वैक्सीन का फेज टू क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है. इसमें 600 से अधिक समर्पित वॉलंटीयर लगे हैं. अगले साल के मध्य तक ही दुनिया में कहीं भी कोरोना की वैक्सीन आएगी, अगर सबकुछ प्लान के हिसाब से हुआ.


वहीं सीरो सर्वेक्षण पर उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई में आईसीएमआर ने सीरो सर्वेक्षण किया था. इसमें 6.4 मिलियन व्यस्क संक्रमित पाए गए थे जिनकी उम्र 18 साल से अधिक थी. सीरो-सर्वेक्षण केवल संक्रमण की दिशा दिखाता है जबकि टेस्ट से संक्रमण की वास्तविक संख्या का पता चलता है.


गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में 96,424 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 16 सितंबर को रिकॉर्ड 97,894 संक्रमण के मामले आए थे. वहीं 24 घंटे में 1174 लोगों की जान भी चली गई है. ये लगातार 16वां दिन है जब देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में रिकॉर्ड 87,472 मरीज ठीक भी हुए हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 52 लाख के पार पहुंच गया है.


दिल्ली में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला