नई दिल्ली: केरल में सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ के उम्मीदवार साजी चेरियन ने आज चेंगन्नूर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी को 20,956 मतों के भारी अंतर से मात दी.


बीजेपी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे


मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार चेरियन को 67,303 मत मिले , जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवार डी विजय कुमार ने 46,347 मत हासिल किये. वहीं बीजेपी उम्मीदवार एस श्रीधरन पिल्लै 35,270 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे.


जनवरी में माकपा विधायक के के रामचंद्रन नायर के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ था.


साजी चेरियन ने शुरूआत से ही बढ़त बनाये रखी. इस सीट पर एलडीएफ , यूडीएफ और एनडीए तीन मोर्चो के बीच मुख्य मुकाबला था.


इस सीट पर क्यों हुआ चुनाव


जनवरी में इस सीट से विधायक के के रामचंद्रन नायर (माकपा) का बीमारी के कारण निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. इस उपचुनाव को राज्य में पिनरायी विजयन के नेतृत्व वाली सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के लिए जनमत संग्रह माना जा रहा है.