Pathaan Controversy: कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिनेता अमिताभ बच्चन के बयान और पार्श्व गायक अरिजीत सिंह के गाने को लेकर ट्विटर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के नेताओं के बीच बहस छिड़ गई है.अमिताभ बच्चन ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसके बाद अरिजीत सिंह के “रंग दे तू मोहे गेरुआ” गीत गाने ने विवाद को थोड़ी हवा दे दी. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरिजीत को यह गीत गाने के लिए कहा, जिसके बाद बहस ने तूल पकड़ लिया.


BJP के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि अमिताभ बच्चन के बयान के लिए इससे अच्छी जगह नहीं हो सकती थी, क्योंकि उन्होंने कोलकाता में मंच पर ममता बनर्जी की मौजूदगी में यह बात कही. यह अत्याचारी को आईना दिखाने जैसा है.


TMC नेता ने शेयर किया स्मृति ईरानी की पुरानी वीडियो 


इसी बीच तृणमूल नेता रिजु दत्ता ने 1998 का एक वीडियो शेयर कर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के विवाद को नया मोड़ दिया. यह वीडियो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की है. वीडियो साल 1998 की बताई जा रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरानी मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट इवेंट में हिस्सा ले रही हैं.


टीएमसी नेता रिजु दत्ता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की वही वीडियो शेयर की है. अपने ट्वीट के जरिये टीएमसी नेता ने BJP आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय को जबाब दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मिस इंडिया ब्यूटी कांटेस्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कुछ वैसी ही ड्रेस पहनी है, जिसे लेकर फिलहाल विवाद चल रहा है. TMC नेता ने केंद्रीय मंत्री की वीडियो शेयर किये जाने के बाद बीजेपी नेता उनपर और उनकी पार्टी पर हमलावर हैं. 






क्या भगवा रंग BJP की निजी संपत्ति है?


टीएमसी नेता रिजू दत्ता ने इससे पहले पठान गाने के विवाद पर कहा है कि क्या भगवा रंग BJP की निजी संपत्ति है? इस पर उन्हें अधिकार कौन देता है? यदि वे दीपिका पादुकोण जैसी महिलाओं को भगवा रंग में अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए गाली दे रहे हैं तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि उनकी एक केंद्रीय मंत्री ने 1998 में 'भगवा रंग' की बिकनी पहनी थी. 






बता दें कि पठान फिल्म के एक गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने नारंगी बिकनी पहनी हुई है. ये गाना जब रिलीज हुआ तभी से BJP और अन्य हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.






 


गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहनने को लेकर दीपिका पादुकोण पर हिंदूओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की 'पठान' विवाद में सांसद नवनीत राणा ने मारी एंट्री, बोलीं- 'हम भी पॉजिटिव हैं लेकिन....'