Lok Sabha Elections 2024: 'अपने पद से इस्तीफा दे दें विजयेंद्र', चुनाव नहीं लड़ने की नसीहत देने पर बोले बीजेपी के बागी ईश्वरप्पा
Elections 2024: कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम के.एस. ईश्वरप्पा अपने बेटे कांतेश को टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. इससे प्रदेश बीजेपी नेतृत्व को शिवमोग्गा में मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं.
![Lok Sabha Elections 2024: 'अपने पद से इस्तीफा दे दें विजयेंद्र', चुनाव नहीं लड़ने की नसीहत देने पर बोले बीजेपी के बागी ईश्वरप्पा BY Vijayendra appeal to KS Eshwarappa not to contest Lok Sabha Elections 2024 Rebel leader reply Lok Sabha Elections 2024: 'अपने पद से इस्तीफा दे दें विजयेंद्र', चुनाव नहीं लड़ने की नसीहत देने पर बोले बीजेपी के बागी ईश्वरप्पा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/07/e0e70b394d6aba47208304168e1faccc1712508741522878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री के.एस. ईश्वरप्पा से अपील की कि वह पार्टी के खिलाफ बगावत न करें और उनके भाई एवं मौजूदा सांसद बी. वाई. राघवेंद्र के खिलाफ शिवमोगा से लोकसभा चुनाव न लड़ें.
ईश्वरप्पा हावेरी लोकसभा सीट से अपने बेटे के.ई. कांतेश को टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बड़े बेटे और विजयेंद्र के बड़े भाई राघवेंद्र के खिलाफ शिवमोग्गा से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
विजयेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ईश्वरप्पा एक वरिष्ठ नेता हैं. मैं आपसे अपील करता हूं कि येदियुरप्पा और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अनंत कुमार के साथ पार्टी को खड़ा करने में आपका बहुत बड़ा योगदान है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कुछ परिस्थितियां और सोच 'मौजूदा स्थिति' के लिए ज़िम्मेदार हैं. जब पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रहा है, तो कृपया अपनी शिकायतों को दूर रखें और पार्टी को मजबूत करने के लिए हाथ मिलाएं.
शिवमोगा से सीटिंग सांसद हैं येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र
शिकारीपुरा से मौजूदा विधायक विजयेंद्र ने कहा कि राघवेंद्र एक सक्रिय सांसद हैं, जिनकी शिवमोगा में विकास कार्य करने के लिए हर कोई सराहना करता है. उन्होंने अपने भाई की कम से कम दो लाख मतों के अंतर से जीत की भविष्यवाणी करते हुए ईश्वरप्पा को सलाह दी कि अब भी समय नहीं बीता है. अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं. हर समस्या का समाधान खोजने की संभावना हमेशा रहती है. अगर आपको कोई शिकायत है, तो हमारे दिल्ली के नेताओं से मिलें और अपनी समस्या का समाधान करें. हम आपके साथ हैं और हम भी चाहते हैं आप हमारे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ रहें.
ईश्वरप्पा अपने चुनाव अभियान के दौरान मोदी की तस्वीरों का उपयोग कर रहे हैं. इस बारे में पूछे जाने पर विजयेंद्र ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि वह उनसे और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से बात करेंगे.
'सिर्फ एक परिवार का सभी पदों पर नियंत्रण'
विजयेंद्र की बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से बात करने की अपील पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा कि अगर उन्हें इतना भरोसा है कि ईश्वरप्पा दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से बात करेंगे और अगर आप चाहते हैं कि मैं चुनाव नहीं लड़ूं तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दें. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने शिवमोगा में पत्रकारों से कहा कि सिर्फ एक परिवार सभी प्रमुख पदों पर नियंत्रण कर रहा है. आप क्यों चाहते हैं कि मैं दिल्ली के नेताओं से बात करूं? ईश्वरप्पा ने बताया कि उन्हें पूरे शिवमोगा में मतदाताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. उन्होंने दावा किया कि लोगों ने उनसे कहा कि उनके और हिंदुत्व के साथ अन्याय हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)