भारत में कोरोना वायरस का खतरा अब भी बरकरार है. हालांकि, कुछ राज्यों में पहले की तुलना में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है. हाल ही में हुए एक स्टडी में पाया गया है कोरोना वायरस से बचाव के लिए फेस मास्क बेहद उपयोगी है.
शोधकर्ताओं के मुताबिक, सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण दर में कमी देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने से कोविड-19 की दर में साप्ताहिक 25 फीसदी की कमी आ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि समारोह और कार्यक्रम के दौरान मास्क पहनने से कोरोना के मामलों में 48 से 57 फीसदी की कमी आई थी.
शोधकर्ताओं ने किया ये बड़ा दावा
शोधकर्ताओं ने कहा, "यह परिणाम बहुत महत्वपूर्ण हैं. लेकिन जांचे गए सैम्पल्स से अभी यह कहा नहीं जा सकता कि मास्क की आनिवार्यता से वायरस का प्रभाव बराबर बना रहेगा या फिर कुछ हफ्तों में ही इसका असर कम हो जाएगा." उन्होंने बताया कि अभी की स्थिति को देखते हुए मास्क लगाना बेहद महत्वपूर्ण है. मास्क के प्रयोग से लोगों की जानें बच सकती हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में भी लोगों को मास्क लगाना पड़ सकता है.
सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी
शोधकर्ताओं के मुताबिक, घर और सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने से कोविड-19 में कमी आ सकती है. हालांकि, इस समय लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. यदि नियमित रूप से मास्क का उपयोग किया जाए तो कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी कम हो सकता है.
यह भी पढ़ें-
Cholesterol Control: शरीर में बनने लगेगा गुड कोलेस्ट्रॉल, इन 5 बातों का रखें ख्याल
Parenting Tips: गर्मी और बारिश में बच्चों को होने वाले इंफेक्शन, घरेलू नुस्खों से करें ठीक