(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
By Election Date Announcement: 11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, एक लोकसभा सीट पर भी होगी वोटिंग
विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के अलावा सात नवंबर को बिहार की एक लोकसभा सीट वाल्मिकी नगर पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन चुनावों के नतीजे दस नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
नई दिल्ली: 11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा. वहीं, उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को वोटिंग होगी.
बिहार की एक लोकसभा सीट पर भी होगी वोटिंग
विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के अलावा सात नवंबर को बिहार की एक लोकसभा सीट वाल्मिकी नगर पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. बता दें कि इन चुनावों के नतीजे दस नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
किस राज्य की कितने सीटों पर होंगे उपचुनाव?
बता दें कि छत्तीसगढ़ की एक, हरियाणा की एक, झारखंड की दो, कर्नाटक की दो, मणिपुर की दो, नागालैंड की दो, ओडिशा की दो, तेलंगाना की एक, गुजरात की आठ, मध्य प्रदेश की 28 और उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.
नामांकन भरने करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर
बता दें कि उपचुनाव के लिए नामांकन भरने करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. वहीं, 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.यहां देखें विधानसभा सीटों की पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें-
महबूबा मुफ्ती की हिरासत पर SC ने प्रशासन से मांगा जवाब, कहा- हमेशा हिरासत में नहीं रखा जा सकता
किसान बिल: पीएम मोदी का विपक्ष पर एक और हमला, बोले- कुछ लोग किसानों की आजादी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे