(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bypoll Election Results: बीजेपी का दलबदलू दांव भी नहीं आया काम, उपचुनाव में कैसा रहा हाल? यहां जानिए
Bypoll Election Results 2024: उपचुनाव में दलबदलू नेताओं की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही थी. हिमाचल से लेकर पंजाब कई राज्यों में पार्टी बदलने वाले उम्मीदवार मैदान में उतरे.
Bypoll Election Results: देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार सबकी नजरें दलबदलुओं पर रही हैं. 13 सीटों में से ज्यादातर पर उन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया, जिन्होंने किसी दल का साथ छोड़कर दूसरे दल में जाने को चुना. हालांकि, चुनावी नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे हैं. हिमाचल प्रदेश से लेकर पंजाब तक दल बदलने वाले नेताओं को उपचुनाव में कामयाबी नहीं मिल पाई है. बीजेपी ने सबसे ज्यादा दलबदलू नेताओं को टिकट दिया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि उपचुनाव में दलबदलुओं का क्या हाल रहा है.
पंजाब की बात करें तो यहां सिर्फ एक सीट पर चुनाव हुआ. जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. यहां से AAP के मोहिंदर भगत ने बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 37325 हजार वोटों से हराया. शीतल अंगुराल इसी सीट से AAP विधायक थे और लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने उन्हें फिर से इस सीट से मैदान में उतारा. उधर बीजेपी छोड़कर AAP में आने वाले मोहिंदर भगत को यहां जीत मिली.
हिमाचल प्रदेश में कैसा रहा चुनावी हाल?
हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव पर सबकी नजरें थीं, क्योंकि यहां पर दलबदलुओं को लेकर सबसे ज्यादा बयानबाजी की गई. यहां पर देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर उपचुनाव हुए. होशियार सिंह देहरा से, आशीष शर्मा हमीरपुर से और केएल ठाकुर नालागढ़ से निर्दलीय विधायक थे. 22 मार्च को इन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया और जिसके बाद ये सीटें खाली हो गईं. तीनों ही नेता बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने तीनों को उपचुनाव में फिर से उनकी सीटों से उतारा.
देहरा सीट पर होशियार सिंह को हार मिली है. उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने हराया है. हमीरपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आशीष शर्मा को जीत हासिल हुई है. वह अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को करीबी मुकाबले में 1571 वोटों से हराया. उधर नालागढ़ सीट पर केएल ठाकुर को हार का मुंह देखना पड़ा. कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को यहां जीत मिली है.
उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर भी मिली हार
उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला को जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को 5224 वोटों के अंतर से हराया है. मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा, जिसके बाद ये सीट खाली हो गई. इसके बाद यहां उपचुनाव करवाए गए और भंडारी को बीजेपी ने टिकट दिया था.
एमपी में कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त, दलबदलू पिछड़े
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए. 2023 में कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह ने पार्टी से इस्तीफा दिया और बीजेपी का दामन थामा. उनके इस्तीफे से सीट खाली हुई और 10 जुलाई को यहां चुनाव हुए. बीजेपी ने कमलेश शाह को ही टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस की तरफ से धीरेन शाह मैदान में हैं. चुनाव आयोग की मानें तो दोपहर 2.30 बजे तक 20 राउंड की वोटिंग में कमलेश शाह 3252 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बिहार में दिलचस्प हुआ मुकाबला
बिहार की रूपौली सीट पर हुआ चुनाव काफी हाई-प्रोफाइल रहा है. यहां से बीमा भारती विधायक थीं, जो पहले जेडीयू में थीं. मगर मार्च में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया और फिर आरजेडी में शामिल हो गईं. इसके बाद यहां पर उपचुनाव करवाए गए. आरजेडी ने यहां से बीमा भारती को टिकट दिया. एनडीए की ओर से जदयू ने कलाधर मंडल को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, लोजपा (रामविलास) से बागी होकर शंकर सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव आयोग के दोपहर 2.30 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, रूपौली सीट पर 12 राउंड की वोटों की गिनती हो चुकी है. अभी निर्दलीय शंकर सिंह 8204 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर जेडीयू के कलाधर मंडल हैं, जबिक बीमा भारती तीसरे स्थान पर हैं.