झारखंड में गोमिया एवं सिल्ली विधानसभा सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत
गोमिया में झामुमो की बबिता देवी ने आजसू के लंबोदर महतो को पराजित किया और भाजपा के माधवलाल सिंह तीसरे स्थान पर पिछड़ गये.
नई दिल्ली: झारखंड की गोमिया तथा सिल्ली विधानसभा सीटों से उपचुनाव का परिणाम राज्य में मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पक्ष में आया है. पहले भी दोनो सीटें झामुमो के पास थीं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते ने बताया कि अभी मतों का पूर्ण विवरण आने में समय लगेगा लेकिन दोनों सीटों पर मतगणना का काम पूरा हो गया है और झामुमो प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
बबीता देवी ने जीत दर्ज की
गोमिया में झामुमो की बबिता देवी ने आजसू के लंबोदर महतो को पराजित किया और भाजपा के माधवलाल सिंह तीसरे स्थान पर पिछड़ गये.
सिल्ली में झामुमो की उम्मीदवार सीमा महतो ने आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो को पराजित कर यह सीट झामुमो के पास बरकरार रखी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो विधायकों को अलग अलग आपराधिक मामलों में दोषी करार दिये जाने और दो वर्ष की जेल की सजा सुनाये जाने के कारण यह दोनो सीटें रिक्त हो गयी थीं.
झामुमो ने दोनों सीटों पर पूर्व विधायकों की पत्नियों को यहां से टिकट दिया था. दोनों ही चुनाव जीतने में सफल रहीं. इस चुनाव में बड़ी बात थी झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में पूरा विपक्ष एक था. झामुमो प्रत्याशी को कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा, राजद और वामदल ने समर्थन दिया था. वहीं, सत्तारूढ़ दल भाजपा और आजसू में तालमेल नहीं बन पाया. गोमिया में दोनों दल एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े थे.