नई दिल्ली: देश के चार राज्यों की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. यूपी की हमीरपुर विधानसभा सीट, छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट, केरल की पाला विधानसभा सीट और त्रिपुरा की बधरघाट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. इनमें से यूपी और त्रिपुरा की सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं छत्तीसगढ़ की सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया. इसके अलावा केरल की सीट पर एनसीपी ने जीत दर्ज की. इन सभी सीटों पर उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को वोट डाले गए थे.


यूपी- हमीरपुर विधानसभा सीट


बीजेपी के युवराज सिंह ने जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार प्रजापति रहे. वहीं बीएसपी के नौशाद अली तीसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस के हरदीपक निशाना चौथे नंबर पर रहे. बीजेपी के युवराज सिंह को कुल 74409 मिले. वोट शेयर के हिसाब से ये 38.55 फीसदी है. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 56542 वोट मिले जो 29.29 फीसदी वोट शेयर है. बीएसपी के उम्मीदवार को 14.92 वोट शेयर के साथ कुल 28798 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार ने 8.34 वोट शेयर के साथ कुल 16097 वोट हासिल किए.


छत्तीसगढ़- दंतेवाड़ा विधानसभा सीट


कांग्रेस की देविका कर्मा ने जीत दर्ज की. बीजेपी के ओजस्वी भीमा मांडवी दूसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस के देविका शर्मा को कुल 50028 वोट मिले. वोट शेयर के हिसाब से ये 43.65 फीसदी है. वहीं बीजेपी के ओजस्वी भीमा मांडवी को 33.89 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 38836 वोट मिले.


केरल- पाला विधानसभा सीट


इस सीट पर हुए विधासभा उपचुनाव में एनसीपी के मनी सी कप्पन ने जीत दर्ज की. वहीं बीजेपी के हरि एन दूसरे नंबर पर रहे. एनसीपी के उम्मीदवार को कुल 54137 मिले. इसका वोट शेयर 42.31 फीसदी है. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार को कुल 18044 वोट मिले. इसका वोट शेयर 14.10 फीसदी है.


त्रिपुरा- बधरघाट सीट


बीजेपी की मिमी मजूमदार ने जीत दर्ज की. सीपीएम की बुल्ति विश्वास दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं कांग्रेस के रतन चंद्र दास तीसरे नंबर पर रहे. बीजेपी की उम्मीदवार को कुल 20487 वोट मिले. इसका वोट शेयर 44.60 फीसदी है. वहीं 33.11 फीसदी वोट शेयर के साथ सीपीएम के उम्मीदवार को कुल 15211 वोट मिले. कांग्रेस को 19.82 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 9015 वोट मिले.