नई दिल्ली: उपचुनाव के नतीजे में बीजेपी केजरीवाल से सीट छीनती हुई नजर आ रही है. दिल्ली की राजौरी गार्डन पर हुए विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत पक्की है. इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा आगे चल रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
इस सीट पर आम आदमी के खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘’यहां की जनता में आप को लेकर नाराज़गी कम नहीं हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘’ये सिर्फ उपचुनाव था लेकिन पार्टी आने वाले चुनावों में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और राजौरी गार्डन की जनता को समझाने की भी कोशिश करेगी.’’
सिसोदिया ने कहा, ‘’राजौरी गार्डन के लिए दिल्ली सरकार आने वाले समय में भी काम करती रहेगी, जैसे वो पूरी दिल्ली के लिए करती है.’’ इस सीट पर हार से क्या एमसीडी चुनावों पर असर पड़ेगा ? इस सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा, ‘’एमसीडी में कौन जीत दर्ज करेगा ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा. आम चुनाव होने के बावजूद बीजेपी भी कई राज्यों में उपचुनाव हारी है.’’
सिसोदिया ने आगे कहा, ‘’दिल्ली सरकार ने पिछले दो सालों में दिल्ली में जो काम किए हैं उनके बल पर आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करेगी.’’
राजौरी गार्डन सीट का गणित
राजौरी गार्डन की सीट 2015 में आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के पंजाब में चुनाव लड़ने की वजह से खाली हुई थी. दिल्ली के राजौरी गार्डन में कांग्रेस की मीनाक्षी चंदीला, आप के हरजीत सिंह और अकाली दल-बीजेपी के मनजिंदर सिंह के बीच मुकाबला है. तीनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सिख बहुल इस सीट पर अकाली दल बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिरसा 2013 में यहां से जीते थे, लेकिन 2015 में हार गए थे. इसके पहले कांग्रेस के दिग्गज दयानंद चंदीला राजौरी गार्डन से तीन बार विधायक रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Bypoll Results LIVE: यहां जानें 10 सीटों के नतीजों की LIVE UPDATES
Bypolls Results: दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट को क्यों कहा जा रहा है MCD का सेमीफाइनल?
उपचुनाव नतीजों से बढ़ेगी राष्ट्रपति चुनाव में पार्टियों की ताकत, जानें क्या है BJP का गेम प्लान