By Poll Election: देश के 5 राज्यों की 6 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. यूपी के रामपुर में पहली बार बीजेपी ने बाजी मारी है. वहीं, मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने रिकार्ड तोड़ जीत दर्ज की है. इसके साथ ही अगर बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां भाजपा ने कब्जा जमाया है.
देश के 5 राज्यों की 6 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस का प्रदर्शन मिलाजुला कहा जा सकता है. बात उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव की करें तो यहां रामपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. आजम खान के घर में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 34,136 वोटों से हराया है. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा में रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने BJP कैंडिडेट राजकुमारी सैनी को 22,143 वोटों से हरा दिया.
मैनपुरी से डिंपल का रिकॉर्ड
यूपी उपचुनाव में मैनपुरी लोकसभा सीट का चुनाव सबसे अहम था. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ. चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव को उतारा. उनके सामने बीजेपी ने पुराने समाजवादी नेता रघुराज सिंह शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा, जहां डिम्पल यादव ने एकतरफा जीत दर्ज की है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव ने 2,88,461 वोटों से जीत दर्ज की है.
बिहार में बीजेपी का डंका
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट की बात करें तो यह सीट बीजेपी के खाते में गई है. बीजेपी के केदार गुप्ता ने जदयू के मनोज कुशवाहा को 3649 वोटों से हराया है. राज्य में भाजपा-जेडीयू गठबंधन टूटने के बाद पहली बार दोनों पार्टी के उम्मीदवार आमने-सामने थे. बता दें कि इस सीट पर RJD विधायक अनिल कुमार सहनी को अयोग्य ठहराया गया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी.
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने मारी बाजी
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने बीजेपी के ब्रह्मानंद नेतम को 21,171 वोटों से हराया है. वहीं राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार को 26,852 वोटो से हराया है.
ओडिशा उपचुनाव का परिणाम
ओडिशा के बरगढ़ जिले की पदमपुर विधानसभा सीट पर नवीन पटनायक की पार्टी BJD ने जीत दर्ज की है. BJD कैंडिडेट बर्षा सिंह बरिहा को 1,09,879 मिले हैं. उन्होंने भाजपा कैंडिडेट प्रदीप पुरोहित को 42,679 वोटों से हराया है. ये उपचुनाव बीजू जनता दल (BJD) के विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के बाद हुआ. बर्षा सिंह बरिहा उन्हीं की बड़ी बेटी हैं.