सतारा लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को होगा उपचुनाव
सतारा लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने की घोषणी की गई है. इसी तारीख को देश के दो राज्य महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा के लिए मतदान भी है.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ 21 अक्टूबर को ही होंगे. बंबई उच्च न्यायालय के सतारा लोकसभा चुनाव पर दायर चुनाव याचिका पर निर्णय लेने के बाद उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया. अदालत का आदेश सोमवार को ही आयोग को मिला था.
सतारा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद उदयनराजे भोसले ने हाल ही में लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था. विधानसभा चुनाव के साथ ही इस सीट पर डले वोटों की गिनती भी 24 अक्टूबर को की जाएगी.
बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चुका है. हाल में ही चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और दीवाली से पहले-पहले 24 अक्टूबर को नतीजे आ जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ-साथ 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 64 विधानसभा सीटों पर भी 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे. साथ ही बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें- PM मोदी के लिए रेड कार्पेट...तो पाक पीएम के लिए डोर मैट, लोग बोले- बेइज्जत हुए तो क्या हुआ, इमरान ही तो हैं Viral Video: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के साथ लड़के ने ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर हुआ मशहूर यह भी देखें