एक्सप्लोरर

By-polls 2023: मेघालय में 91 फीसदी मतदान, पंजाब, ओडिशा और यूपी की सीटों पर कितने पड़े वोट?

By-Election 2023: पंजाब के CEO सिबिन सी ने कहा कि सभी आंकड़ों के संकलित होने के बाद अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है और सही आंकड़ा बृहस्पतिवार को पता चलेगा.

By-polls 2023 In 4 State: उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा और मेघालय में बुधवार (10 मई) को उपचुनाव हुए. इनमें पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में 90 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश की दो और मेघालय तथा ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है जबकि पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा.

'सही आंकड़ा गुरुवार 11 मई को पता चलेगा'

निर्वाचन आयोग ने रात नौ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, जालंधर लोकसभा सीट पर 54 प्रतिशत वोट पड़े जबकि उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर क्रमश: 44.95 और 39.51 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट पर 68.12 और मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर 91.87 फीसदी मतदान हुआ.

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि सभी आंकड़ों के संकलित होने के बाद अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है और सही आंकड़ा गुरुवार (11 मई) को पता चलेगा. जालंधर सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में 63.04 फीसदी मतदान हुआ था. जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का इस साल जनवरी में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसके बाद खाली हुई इस संसदीय सीट पर उपचुनाव कराया गया.

लगाए आरोप- प्रत्यारोप भी

पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), मुख्य विपक्षी कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी के बीच दलित बहुल इस सीट पर मुकाबला चतुष्कोणीय है. विपक्षी दलों के नेताओं ने ‘आप’ पर कई बूथ पर ‘बाहरी लोगों’ को तैनात कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. हालांकि, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है.

अमृतसर के बाबा बकाला सीट से ‘आप’ विधायक दलबीर सिंह टोंग को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. शाहकोट से कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लड्डी शेरोवालिया ने आरोप लगाया कि ‘आप’ विधायक टोंग बाहरी होते हुए भी शाहकोट में घूम रहे हैं जो जालंधर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.

कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी ने अपने चुनाव एजेंट के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एक पत्र लिखा, जिसमें आरोप लगाया गया कि चुनाव प्रचार के लिए निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से आए ‘आप’ नेता और कार्यकर्ता अब भी लगभग हर गांव और वार्ड में मौजूद हैं. उन्होंने आरोप लगाया, “सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है और रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अफसर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.”

जालंधर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16,21,800 मतदाता हैं. इनमें से 8,44,904 पुरुष, 7,76,855 महिला और 41 ट्रांसजेंडर हैं. चुनाव मैदान में कुल 19 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें चार महिलाएं हैं. इस सीट पर कांग्रेस से दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर बीजेपी में आए दलित सिख इंद्र इकबाल सिंह अटवाल मैदान में हैं.

अटवाल पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के पुत्र हैं. चरणजीत सिंह अटवाल भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया है. शिअद को बहुजन समाज पार्टी का समर्थन हासिल था.

स्वार और छानबे विधानसभा सीटों भी उपचुनाव

वहीं, उत्तर प्रदेश में, स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच है. अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ही सीटों पर कुल 6.62 लाख मतदाता हैं. इनमें 3.51 लाख़ पुरूष, 3.11 लाख महिला तथा 82 अन्य मतदाता हैं. रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट के उपचुनाव में छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि मिर्जापुर जिले की छानबे सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पुलिस की ओर से कुछ बूथ पर लोगों को वोट डालने से रोकने के सपा के आरोपों के बीच स्वार सीट पर शाम पांच बजे तक 44.95 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि छानबे में 39.51 फीसदी वोट पड़े. सपा ने अपने आधिकारिक पेज से किए ट्वीट में दावा किया, 'रामपुर की स्वार विधानसभा के खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर, समोदिया में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है. मतदाताओं को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग. निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित.'

पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया, 'मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के वास्ते जारी मतदान को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं. कृपया मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग सपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित.' हालांकि, अधिकारियों ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया और कहा कि मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष था.

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस उपचुनाव से दूरी बना रखी है. वहीं, कांग्रेस ने सिर्फ छानबे सीट पर ही अपना उम्मीदवार उतारा है. स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां को एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है जबकि छानबे सीट बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है.

रामपुर सदर सीट गंवाने के बाद जिले में स्वार सीट ही सपा और आजम खां का आखिरी गढ़ रह गयी है. सपा इस सीट पर चुनाव जीतने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इस बार सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. उधर, छानबे सीट पर बीजेपी ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारा है. सपा ने कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है.

ओडिशा की झारसुगुडा सीट पर 68.12 प्रतिशत मतदान

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 68.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ और उससे पहले ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गयीं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी ढल ने कहा, ‘‘किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है.” ढल ने कहा कि तेज गर्मी के कारण दोपहर में मतदान की गति कम हुई क्योंकि दोपहर तीन बजे झारसुगुड़ा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  उन्होंने कहा कि कतार में खड़े मतदाताओं को राहत देने के लिए पेयजल और तरबूज वितरित किया गया.

इस सीट से विधायक और राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की गत 29 जनवरी को हत्या के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था. बीजद ने दास की बेटी दीपाली दास को प्रत्याशी बनाया है, वहीं बीजेपी ने तांकाधर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के टिकट पर दिवंगत विधायक बीरेन पांडेय के बेटे तरुण पांडेय किस्मत आजमा रहे हैं.

सोहियोंग विधानसभा सीट 91.87 प्रतिशत मतदान

मेघालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खरकोनगर ने बताया कि ईस्ट खासी पर्वतीय जिले की सोहियोंग विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 91.87 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा, “कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं देखी गयी. ईवीएम को लेकर कुछ मतदान केंद्रों से शिकायतें मिली थी और उन्हें दुरुस्त कर दिया गया था.’’

सीईओ ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''शाम चार बजे मतदान खत्म होना था. हालांकि 63 में से कुछ मतदान केंद्रों पर शाम सात बजे तक मतदान जारी रहा क्योंकि लंबी कतारें थीं. मतदाताओं में उत्साह था.'' उन्होंने कहा कि 34,000 से अधिक पात्र मतदाताओं में से 91 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

खरकोनगर ने कहा कि पहले पांच मतदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया. अधिकारी ने कहा कि दिन लगभग चार लाख रुपये मूल्य की 1,450 लीटर से अधिक शराब जब्त की गई.

राज्य में गत 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव से पहले यूडीपी के प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. सभी सीटों के लिए मतगणना 13 मई को होगी.

ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: पीएम मोदी करेंगे अमेरिका का दौरा, राष्ट्रपति बाइडन से डिनर पर इन मुद्दों पर हो सकती है बात

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए
लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए
दिल्ली में बारिश करा रही सर्दी का एहसास, पारा 5 डिग्री गिरा, 24 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में बारिश करा रही सर्दी का एहसास, पारा 5 डिग्री गिरा, 24 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
Salman Khan Airport: हैवी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, दिखा स्टाइलिश अवतार
हैवी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, दिखा स्टाइलिश अवतार
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक; इस दिग्गज के आस-पास भी नहीं सचिन-विराट
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

ABP News: दिल्ली टू मुंबई...गणपति की शानदार विदाईArvind Kejriwal News: सीएम पद छोड़ने के बाद केजरीवाल के लिए बंद हो जाएंगी ये सुविधाएं! | ABP NewsBharat Ki Baat Full Episode: 10 साल का सूखा खत्म हो पाएगा...7 वादों से चुनाव पलट जाएगा? | ABP NewsSandeep Chaudhary: One Nation One Election को लेकर क्या बोले विशेषज्ञ ? | ABP News | NDA | Congress

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए
लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए
दिल्ली में बारिश करा रही सर्दी का एहसास, पारा 5 डिग्री गिरा, 24 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में बारिश करा रही सर्दी का एहसास, पारा 5 डिग्री गिरा, 24 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
Salman Khan Airport: हैवी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, दिखा स्टाइलिश अवतार
हैवी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, दिखा स्टाइलिश अवतार
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक; इस दिग्गज के आस-पास भी नहीं सचिन-विराट
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक
Video: जब मौत से हुआ सीधा सामना, गलती से भालू की मांद में घुस गया शख्स, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
जब मौत से हुआ सीधा सामना, गलती से भालू की मांद में घुस गया शख्स, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
इंजीनियर को हिंदी में क्या कहते हैं? जान लीजिए जवाब
इंजीनियर को हिंदी में क्या कहते हैं? जान लीजिए जवाब
तेंदुए ने मार दी है आपकी गाय या बकरी तो ऐसे मिलेगा मुआवजा, जान लीजिए तरीका
तेंदुए ने मार दी है आपकी गाय या बकरी तो ऐसे मिलेगा मुआवजा, जान लीजिए तरीका
Edible Oil Rate: त्योहारों में ना बढ़ें खाने के तेल के दाम, सरकार ने कर दिया इसका इंतजाम
त्योहारों में ना बढ़ें खाने के तेल के दाम, सरकार ने कर दिया इसका इंतजाम
Embed widget