नई दिल्ली: 28 मई को यूपी की कैराना में लोकसभा उपचुनाव होने हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र की भंडारा, गोंदिया और पालघर सीट पर भी लोकसभा उपचुनाव होंगे. वहीं 28 अप्रैल को ही देश के नौ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं. इनके नतीजे 31 मई को आएंगे.


यूपी में नूरपूर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव


यूपी में कैराना लोकसभा सीट के साथ ही नूरपूर विधानसभा सीट के लिए 28 मई को उपचुनाव होंगे. चुनाव के लिए अधिसूचना तीन मई को जारी की जाएगी और 10 मई तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन 11 मई को होगी जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 14 मई निर्धारित की गयी है.


कैराना लोकसभा सीट बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह के फरवरी में हुए निधन की वजह से खाली हुई है जबकि नूरपूर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की फरवरी महीने में ही सड़क हादासे में मौत की वजह से खाली हुई है.


उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू कल सहारनपुर और शामली जिलों का दौरा करेंगे जहां वह चुनाव की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे. कैराना लोकसभा सीट में पांच विधानसभाएं आती हैं. इसमें से तीन शामली जिले में है जबकि दो सहारनपुर जिले में हैं.


यूपी में बीजेपी, समाजवादी पार्टी, आरएलडी और कांग्रेस ने शुरू की तैयारी


चुनाव आयोग पांच विधानसभा क्षेत्रों में 883 मतदान केंद्र तैयार करेगा. उपचुनाव में सात लाख 36 हजार 420 महिला मतदाताओं सहित कुल 16 लाख नौ हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. बीजेपी, समाजवादी पार्टी, आरएलडी और कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कल कैराना का दौरा किया था और पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिये तैयार रहने को कहा था. बीजेपी के मंत्री और नेता भी लगातार कैराना का दौरा कर रहे है.